Anant-Radhika Pre Wedding Function: कियारा आडवाणी के साथ हाथों में हाथ डाले जामनगर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा
Anant-Radhika Prewedding Function: अनंत- राधिका के प्री- वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए कियारा आडवाणी के साथ जामनगर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा. एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले नजर आया कपल.
Anant-Radhika Pre-Wedding Function: रिलाइंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री- वेडिंग फंक्शन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. 1 से 3 तारीख तक अनंत- राधिका का प्री- वेडिंग फंक्शन जामनगर में होने वाला है. इस फंक्शन में बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की है. जामनगर इस वक्त स्टार सिटी बना हुआ है. एयरपोर्ट पर एक के बाद एक सिलेब्रिटी की तस्वीर सामने आ रही है. शाहरुख खान, रिहाना की एंट्री के बाद अब न्यूली वेडेड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मुकेश अंबानी के होम टाउन जामनगर पहुंच चुके हैं. नका लवी-डवी लुक सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. आइए कपल के एयरपोर्ट लुक की एक झलक इस वीडियो में देखते हैं.
वीडियो में लवी-डवी कपल का लुक
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में कपल जामनगर एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में पैपराजी के बीच कपल एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए नजर आया. फैंस को कपल का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. मानव मंगलानी के पेज पर सामने आए वीडियो में फैंस ने कमेंट में लिखा 'हाय नजर न लग जाए कहीं इस जोड़ी को हमारी.
View this post on Instagram
कियारा-सिद्धार्थ का एयरपोर्ट लुक
कियारा-सिद्धार्थ ने एयरपोर्ट लुक के लिए कैजुअल लुक प्रिफर किया है. जामनगर एयरपोर्ट लुक के लिए कियारा ने क्रॉप- टाप के साथ लो- स्लिट पैंट कैरी की है. वही सिद्धार्थ मल्होत्रा एयरपोर्ट पर काफी कलरफुल ब्राइट ग्रीन लुक में नजर आए. कपल ने अपने लुक को सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है.