(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अनंत-राधिका की शादीशुदा जिंदगी की सलामती मांगने काशी पहुंचीं थीं नीता अंबानी, एंटीलिया में हुई पूजा की वीडियो भी देखें
Anant Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी के पहले नीता अंबानी काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. उनका कहना है कि दोनों की शादी सभ्यता और संस्कृति के शहर काशी को समर्पित होगी.
Anant Radhika Wedding: अंबानी परिवार में आखिरकार आज वो शुभ दिन आ ही गया जब अनंत अंबानी की शादी की शहनाई बजने वाली है. कुछ ही देर में अनंत अंबानी दूल्हा बनकर अपनी दुल्हनिया राधिका को लेने के लिए पहुंचने वाले हैं. पिछले पांच महीने से चल रहे फंक्शन और इस जश्न में दुनियाभर की बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं और आज के इस मुख्य कार्यक्रम में फिर से सभी शोभा बढ़ाने के लिए पहुंचने वाले हैं. हालांकि सभी कार्यक्रम के शुरू होने से पहले नीता अंबानी अपने बेटे अनंत और बहू राधिका की सलामती के लिए वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची थीं. चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं और तस्वीरें भी दिखाते हैं.
नीता अंबानी ने किया काशी की खूबसूरती का बखान
अनंत अंबानी की शादी के मुख्य फंक्शन शुरू होने से पहले नीता अंबानी वाराणसी पहुंचीं थीं और यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ में दर्शन करके अनंत अंबानी की शादी का कार्ड भगवान को अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने गंगा आरती की और काशी की मशहूर चाट भी खाई.
अब हाल ही में इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नीता अंबानी वाराणसी में मंदिर दर्शन करने और काशी की खूबसूरती का बखान कर रही हैं.
Auspicious Beginnings: An Ode to Kashi
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) July 12, 2024
In line with Reliance Foundation Founder & Chairperson Mrs. Nita Ambani’s vision of sharing India’s rich cultural heritage with the world, the Ambani family will be paying homage to the holy city of Kashi or Varanasi at the much-awaited… pic.twitter.com/WKTdb9WnY0
काशी को समर्पित होगी अनंत-राधिका की शादी
नीता अंबानी का कहना है कि भारत की सभ्यता और संस्कृति दुनियाभर तक पहुंचनी चाहिए. इसीलिए वह अनंत और राधिका की शादी से पहले वाराणसी पहुंचीं और अब दोनों की शादी इस पवित्र शहर को समर्पित होगी. गंगा के पावन तट पर बसी हुई काशी से ही भारतीय संस्कृति की शुरुआत मानी जाती है. इसीलिए नीता अंबानी ने अनंत और राधिका की शादी से पहले वाराणसी की यात्रा की और दोनों के जीवन की नई शुरुआत के लिए भगवान काशी विश्वनाथ से प्रार्थना की है.
विधि-विधान से की शिव-शक्ति पूजा
हाल ही में अंबानी परिवार में शिव शक्ति की पूजा भी हुई थी. शिव शक्ति पूजा एक महत्वपूर्णं हिंदू अनुष्ठान है, जो कि भगवान शिव और देवी शक्ति को समर्पित है. सुख समृद्धि और कामना के लिए यह पूजा की जाती है. इस वायरल वीडियो में नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी और नाती-पोते भगवान शिव के कांच के शिवलिंग के सामने खड़े नजर आए. इस दौरान नीता, मुकेश, अनंत और राधिका ने भगवान पर घी, दूध और देवी पर सिंदूर चढ़ाने की रस्म अदा की.
Ambani family and guests participate in the sacred Shiv Shakti Puja at their residence to seek divine blessings for the union of Anant and Radhika#ARWeddingCelebrations pic.twitter.com/R7rkHlQKKy
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) July 11, 2024
अंबानी परिवार ने पूजा के दौरान मंत्रों का जाप किया और विघ्न रहित विवाह के लिए भगवान से कामना की. पूजा-पाठ के दौरान पूरे परिवार ने मिलकर सभी रस्में कीं. इससे सभी के बीच खूब प्यार नजर आया.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, Anant-Radhika की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे