Laapataa Ladies: किरण राव के डायरेक्शन में बनीं लापता लेडीज सभी का दिल जीत रही है. थिएटर पर तो ये फिल्म छाई ही रही बल्कि ओटीटी पर भी खूब पसंद की जा रही है. फिल्म की तारीफ करते लोग नहीं रुक रहे हैं. इस लो बजट फिल्म की कहानी हंसाने के साथ एक मैसेज भी देकर जाती है. फिल्म की कहानी दो दुल्हन की है जो घूंघट की वजह से बदल जाती हैं. फिल्म में महिलाओं के राइट्स के बारे में बताती है. जहां एक तरफ हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है तो एक फिल्ममेकर ने किरण राव पर सीन कॉपी करने का आरोप लगा दिया है. अनंत महादेवन ने आरोप लगाया है कि 1999 में आई फिल्म घूंघट के पट खोल से सीन्स कॉपी किए हैं.
अनंत महादेवन आमिर खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों ने साथ में अकेले हम अकेले तुम, इश्क और मन जैसी फिल्मों में काम किया है. अनंत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि किरण की फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जो पहले उनकी फिल्म में थे.
ये सीन है कॉपी
अनंत ने कहा- 'मैंने लापता लेडीज देखी है और इसकी शुरुआत के साथ कई सीन्स सेम है. हमारी फिल्म में शहर से एक लड़का गांव शादी करने जााता है. जहां से आते समय उसकी दुल्हन स्टेशन पर घूंघट की वजह से बदल जाती है.' अनंत ने आगे कहा- 'लापता लेडीज में जो सीन है जिसमें पुलिस वाला महिला की फोटो देखता है जिसमें कुछ नहीं समझ आता है क्योंकि वो घूंघट में होती है. ये सीन मेरी फिल्म में है. मेरी फिल्म में पुलिस वाला नहीं बल्कि दूसरा किरदार देखता है.'
यूट्यूब से हटा दी गई है फिल्म
अनंत ने आगे कहा- 'मेरी फिल्म कुछ समय पहले तक यूट्यब पर थी लेकिन अचानक से इसे हटा दिया गया है. मेरे पास कोई प्रूफ नहीं है कि लापता लेडीज के राइटर ने मेरी फिल्म यूट्यूब पर देखी है या नहीं. जब मैंने यूट्यूब पर अपनी फिल्म सर्च की तो ये हट चुकी थी तब मुझे समझ आया कि इसे हटा दिया गया है. मैं इसे लेकर आमिर और किरण के पास नहीं गया हूं क्योंकि वो सिर्फ इसमें से डिफरेंस निकालेंगे लेकिन जगह और बहुत सारे सीन्स एक से हैं. '
बता दें लापता लेडीज और घूंघट के पट खोल की कहानी बिल्कुल अलग है. अनंत की फिल्म में अदला-बदली होने के बाद पार्टनर्स को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है वहीं लापता लेडीज में दीपक से बिछड़ने के बाद फूल वापस उसके पास आ जाती है वहीं जया पढ़ाई के लिए देहरादून चली जाती है.
ये भी पढ़ें: 1 साल के हुए गौहर खान-जैद दरबार के लाडले जेहान, कपल ने पार्टी में रखी जंगल थीम, वीडियो वायरल