Watch: FIFA World Cup 2022 अटैंड करने पहुंची Ananya Panday, रुमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी एक्ट्रेस के पीछे-पीछे पहुंचे
FIFA World Cup 2022: अनन्या पांडे फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए दोहा, कतर पहुंची हैं. वहीं अब आदित्य रॉय कपूर भी उनके पीछे पहुंच गए हैं. बता दें कि दोनों के अफेयर की खबरें जोरो पर हैं.
![Watch: FIFA World Cup 2022 अटैंड करने पहुंची Ananya Panday, रुमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी एक्ट्रेस के पीछे-पीछे पहुंचे Ananya Panday arrives to attend FIFA World Cup 2022 rumored boyfriend Aditya Kapoor also joins the actress Watch: FIFA World Cup 2022 अटैंड करने पहुंची Ananya Panday, रुमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी एक्ट्रेस के पीछे-पीछे पहुंचे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/cfb63ee2ba6f1f4056becbd2e0f3414d1671001883334209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aditya Roy Kapur Joined Ananya Panday in FIFA World Cup 2022: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) बी-टाउन के लेटेस्ट रुमर्ड कपल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने अभी हाल ही में डेटिंग शुरू की है, लेकिन फिलहाल वे चीजों को प्राइवेट रख रहे है. वैसे ‘कॉफी विद करण 7’ के एक एपिसोड में अनन्या ने कबूल किया था कि उन्हें आदित्य हॉट लगते हैं. दोनों का लिंकअप तब से हो रहा है जब करण जौहर ने अनन्या को उनकी एक पार्टी में आदित्य के साथ देखने के बारे में पूछा था. अनन्या और आदित्य को मनीष मल्होत्रा की दिवाली बैश में भी पैपराज़ी के लिए एक साथ पोज देते हुए स्पॉट किया गया था. वहीं आदित्य अब अनन्या के पीछे-पीछे फीफा वर्ल्ड कप के लिए दोहा भी पहुंच गए हैं.
आदित्य ने FIFA 2022 के लिए अनन्या को किया ज्वाइन
हाल ही में, अनन्या ने फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए दोहा, कतर के लिए उड़ान भरी थी. उनके साथ उनके पिता-एक्टर चंकी पांडे, उनकी सबसे अच्छी दोस्त शनाया कपूर और उनके पिता-अभिनेता संजय कपूर भी थे. वहीं अब आदित्य रॉय कपूर को भी उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या के साथ स्पॉट किया गया. कैमरे के लिए पोज देते हुए उनकी एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है. बता दें कि नोरा फतेही, मानुषी छिल्लर, और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसी हस्तियों ने भी फीफा 2022 में भाग लिया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अनन्या पांडे वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें को अनन्या को आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ लीड रोल में ‘लाइगर’ में देखा गया था. फिल्म में राम्या कृष्णा और रोनित रॉय भी नजर आए थे. लाइगर 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, हालांकि,फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इस साल उनकी दूसरी रिलीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर के साथ ‘गहराइयां’ थी. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया था.
View this post on Instagram
अनन्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इसके अलावा अनन्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ है. ये फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होगी. अनन्या जल्द सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ 'खो गए हम कहां' में भी नजर आएंगी. ये फिल्म जोया अख्तर, अर्जुन वरन सिंह और रीमा कागती ने लिखी है. इसे रीमा कागती, जोया अख्तर, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें:Golden Globe Awards में RRR को नॉमिनेशन मिलने पर Priyanka Chopra ने बधाई, आलिया ने यूं कहा शुक्रिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)