Ananya Panday Birthday: आलीशान बंगला, शानदार कार कलेक्शन... 26 की उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं अनन्या पांडे, जानें नेटवर्थ
Ananya Panday Net Worth: अनन्या पांडे कल अपना बर्थडे मनाएंगी. एक्ट्रेस ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपने कदम जमा लिए हैं और आज करोड़ों की मालिक हैं. उनके बर्थडे पर हम आपको उनकी नेटवर्थ बता रहे हैं.
Ananya Panday Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) कल अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. एक्ट्रेस अब 26 साल की होने जा रही हैं. साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस ने 5 सालों में अपनी पहचान बना ली है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और शोहरत के साथ-साथ खूब दौलत भी कमाई.
अनन्या पांडे का अपना आलीशान घर है. उन्होंने साल 2023 में धनतेरस के मौके पर अपना नया घर खरीदा था. वहीं उनके पास लग्जीरियस गाड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है. वे 1.70 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की मालिक हैं. इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में 1.84 करोड़ रुपए की रेंज रोवर स्पोर्ट, 88 लाख रुपए की मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, 33 लाख रुपए की स्कोडा कोडियाक और 30 लाख रुपए की हुंडई सांता फे भी शामिल हैं.
अनन्या पांडे की नेटवर्थ (Ananya Panday Net Worth)
रईसी के मामले में अनन्या पांडे कुछ कम नहीं हैं. वे कई करोड़ों की दौलत की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2019 में अनन्या पांडे की नेटवर्थ 54 करोड़ रुपए थी. 2020 में ये संपत्ति बढ़कर 58 करोड़, 2021 में 66 करोड़ और 2022 में 70 करोड़ रुपए हो गई थी. वहीं फिलहल अनन्या की नेटवर्थ कुल 74 करोड़ रुपए बताई जाती है.
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से मोटी कमाई (Ananya Panday Income From Brand Endorsments)
अनन्या पांडे को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि वे हर महीने 60 लाख और हर साल करीब 7 करोड़ रुपए कमाती हैं. वे अपनी एक फिल्म के लिए कुल 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. इसके अलावा वे ब्रांड इंडोर्समेंट्स से मोटी रकम कमाती हैं.
अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए एक्ट्रेस वे 50 लाख रुपए वसूलती हैं. वे कई ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसेडर हैं जिनमें स्केचर्स इंडिया, स्वारोव्स्की, प्यूमा, लैक्मे, फास्ट्रैक परफ्यूम, मेबेलीन, जेबीएल और गार्नियर शामिल हैं. इन ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स के लिए अनन्या 60 लाख रुपए फीस चार्ज करती हैं.
अनन्या पांडे का फिल्मी करियर (Ananya Panday Filmy Career)
अनन्या पांडे ने अपने पांच साल के फिल्मी करियर में कई फिल्में की हैं. इस लिस्ट में पति पत्नी और वो, ड्रीम गर्ल 2, लीगर, खाली पीली, खो गए हम कहां और सीटीआरएल जैसी फिल्में शामिल हैं. एक्ट्रेस वेब सीरीज कॉल मी बे भी दिखाई दे चुकी हैं. अब वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी. शंकरन नायर में नजर आएंगी.