Ananya Panday On liger Script: बॉलीवुड में कई स्टारकिड एंट्री कर चुके हैं. उनकी कुछ फिल्में हिट रही हैं तो कुछ बुरी तरह फ्लॉप रही हैं. अनन्या पांडे भी उन्हीं स्टारकिड में से एक हैं. उनकी फिल्म खो गए हम कहां में उनके काम की खूब तारीफ हुई है. खो गए हम कहां के बाद अनन्या अब वेब सीरीज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी करने जा रही हैं. उनकी सीरीज कॉल मी बे रिलीज होने वाली है. अनन्या की फिल्म लाइगर से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं मगर ये बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. अब इस फिल्म को लेकर अनन्या से चुप्पी तोड़ी है.
लाइगर में अनन्या पांडे के साथ विजय देवरकोंडा लीड रोल में नजर आए थे. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म से विजय ने बॉलीवुड में एंट्री की थी और अनन्या ने टॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 56.18 करोड़ का कलेक्शन किया था.
स्क्रिप्ट को लेकर अनन्या ने तोड़ी
सुचित्रा त्यागी से खास बातचीत में अन्या ने लाइगर की स्क्रिप्ट को लेकर बात की. उन्होंने कहा- मैंने कई लाइन्स को लेकर कंसर्न जाहिर किया था. जब भी मैं जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट पढ़ती हूं तो मेरे दिमाग में रेड फ्लैग चलता रहता है, जैसे कि, 'कोई भी जेन-जेड व्यक्ति इस तरह नहीं बोलता है. यह ठीक नहीं है. एक महिला के रूप में यह मेरा कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि मैं वो चेहरा बनूं और कहूं कि यह सही नहीं है. अगर मैं ऐसा कहूंगी तो लोग सोचेंगे कि यह ठीक है. जैसे, लाइगर में, उस स्क्रिप्ट में बहुत सी चीजें थीं जहां मैं जैसी थी, 'सुनो मैं यह कहने के लिए ठीक नहीं हूं. एक महिला के रूप में, यह सही नहीं है.' उन्होंने वास्तव में वे बदलाव किए और मैं वास्तव में खुश हूं कि मैंने उस समय अपनी राय व्यक्त की.
बता दें अनन्या पांडे की कॉल मी बे 6 सितंबर को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में उनके साथ वीर दास, वरुण सूद, विहान समत और गुरफतेह पीरजादा अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने आयुष्मान खुराना को क्यों कहा था 'चापलूस आउटसाइडर'? एक्ट्रेस बोलीं- 'उसने पहले मुझ पर हमला....'