Kho Gaye Hum Kahan को लेकर बोलीं Ananya Panday, 'ऐसा लग रहा है जैसे मेरी ही कहानी है..'
Ananya Pandey On Kho Gaye Hum Kahan: अनन्या पांडे ने बेहद कम टाइम में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं और उनकी झोली में फिलहाल कई बड़ी फिल्में भी हैं.
![Kho Gaye Hum Kahan को लेकर बोलीं Ananya Panday, 'ऐसा लग रहा है जैसे मेरी ही कहानी है..' Ananya Panday calls Kho Gaye Hum Kahan a cathartic experience Kho Gaye Hum Kahan को लेकर बोलीं Ananya Panday, 'ऐसा लग रहा है जैसे मेरी ही कहानी है..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/2bc29b844b2f1aceffb0b5f264e5fd831661752450412368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ananya Pandey On Kho Gaye Hum Kahan: अनन्या पांडे ने बेहद कम टाइम में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं और उनकी झोली में फिलहाल कई बड़ी फिल्में भी हैं. अनन्या की फिल्म लाइगर हाल ही में रिलीज हुई, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है.
जल्द ही अनन्या 'खो गए हम कहां' में सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगी. अब अभिनेत्री ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की और इसे 'कैथर्टिक' अनुभव बताया. अनन्या ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि कई बार ऐसा होता है जब उन्होंने एक सीन पढ़ा और महसूस किया कि यह उनके साथ हो गया है, ऐसा लगता है कि कोई उनकी जिंदगी काट रहा है. उन्होंने कहा, "इस फिल्म में मेरी अपनी भूमिका है, आपको लगभग ऐसा लगता है कि यह वास्तविक है."
इसके अलावा, अभिनेत्री ने कहा कि 'खो गए हम कहां' विशेष रूप से उनकी उम्र के किसी के लिए प्रासंगिक है क्योंकि इसका सोशल मीडिया से बहुत कुछ लेना-देना है. अनन्या ने एक इंटरव्यू में कहा, "यह दोस्ती के बारे में आने वाली उम्र की कहानी है. ऐसी भावनाएं हैं जिनसे हम सभी गुजरते हैं. यह काफी उत्साहजनक है." यहां आपको बता दें कि अनन्या और सिद्धांत इससे पहले शकुन बत्रा की 'गेहराइयां' में भी साथ काम कर चुके हैं. के बाद दूसरी बार स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. अर्जुन वरेन सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'खो गए हम कहां' में कल्कि कोचलिन भी हैं. फिल्म को जोया अख्तर, अर्जुन वरेन सिंह और रीमा कागती ने लिखा है. इसे रीमा कागती, जोया अख्तर, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस बीच, लाइगर में राम्या कृष्णन, विशु रेड्डी, अली, मकरंद देशपांडे, रोनित रॉय और गेटअप श्रीनु भी थे. इसने अनन्या का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू भी किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)