Ananya Panday Item Number: बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग का दौर कई दशकों से चला आ रहा है. फिल्म छोटी हो या बड़ी अगर मसाला फिल्म है तो उसमें एक-दो आइटम सॉन्ग जरूर होते हैं. कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने भी शानदार और बड़े आइटम सॉन्ग किए, दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. पर कुछ एक्ट्रेस ने अभी भी खुद को इससे दूर रखा है. पांच साल से ज्यादा लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव अनन्या पांडे ने अभी खुद आइटम सॉन्ग से दूरी बना रखी है. 


अनन्या पांडे ने आइटम सॉन्ग को लेकर क्या कहा
हाल में ही उन्होंने इस ओर इशारा किया कि अगर उनकी कुछ शर्तें मानी जाएंगी तो ही वो किसी आइटम सॉन्ग के लिए तैयार होंगी. 25 साल की एक्ट्रेस का कहना था कि अगर एक्ट उनके कंट्रोल में होगा. Humans Of Bombay से बातचीत में अनन्या पांडे ने कहा- कई तरीके हैं जिसके जरिए आप ये कर सकते हैं. अगर मुझे लगा कि ऐसे गाने से लड़की सशक्त दिख रही है तो मैं करूंगी, ये उसके कंट्रोल में होना चाहिए. अगर उसे जबरदस्ती ओवर सैक्सुलाइज्ड या फिर डिसरिस्पेक्ट किया गया तो मैं ऐसा नहीं करना चाहूंगी.'


इस बयान के साथ भले ही अनन्या ने आइटम सॉन्ग को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है लेकिन करीना से लेकर कैटरीना तक, सामंथा से लेकर नोरा फतेही तक हाल के कुछ सालों में इन एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक आइटम सॉन्ग दिए हैं और इसके लिए उन्होंने करोड़ों रुपये चार्ज किए हैं. 


एक्ट्रेसेस ने ली इतनी फीस


पुष्पा में उ अंटावा सॉन्ग के लिए सामंथा ने पांच करोड़ रुपये चार्ज किए थे. ये गाना काफी हिट रहा और लंबे समय तक चार्ट बीट पर बना रहा. शीला की जवानी, चिकनी चमेली, कमली जैसे आइटम सॉन्ग करने वाली कैटरीना भी एक गाने के लिए ठीकठाक चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना एक आइटम सॉन्ग के लिए 2 करोड़ लेती हैं.


 करीना कपूर एक आइटम सॉन्ग के लिए डेढ़ करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. बता दें कि करीना ने फेविकोल से जैसा सुपरहिट आइटम सॉन्ग दिया है. वहीं तमन्ना भाटिया ने फिल्म स्त्री 2 के लिए सॉन्ग आज की रात के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किए.


ये भी पढ़ें- 'दम मारो दम' सुनकर बेटे आरडी बर्मन से नाराज हो गए थे SD Burman, स्ट्रगल के दिनों में छोड़ देना चाहते थे मुंबई