Watch: अनन्या पांडे की कजिन अलाना ने रिवील किया अपने न्यू बॉर्न बेटे का चेहरा, पालने में सोता दिखा एक्ट्रेस का भांजा
Alanna Panday Share Baby Boy Video: अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे बेबी बॉय की मां बन गई हैं. वहीं अब अलाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने प्यारे से बेटे का चेहरा भी रिवील कर दिया है.
![Watch: अनन्या पांडे की कजिन अलाना ने रिवील किया अपने न्यू बॉर्न बेटे का चेहरा, पालने में सोता दिखा एक्ट्रेस का भांजा Ananya Panday Cousin Sister Alanna Panday reveal her new born Son Face With Husband Ivor McCray Share Video Watch: अनन्या पांडे की कजिन अलाना ने रिवील किया अपने न्यू बॉर्न बेटे का चेहरा, पालने में सोता दिखा एक्ट्रेस का भांजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/7a5d23466d923c953ebdab384de4f6b31720511249553209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alanna Panday Reveal Baby Boy Face: अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे और उनके पति आइवर मैक्रे इन दिनों सातवें आसमान हैं. दरअसल कपल बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. वहीं न्यू मॉम-डैड ने बीते दिन एक रील शेयर कर अनाउंस किया था कि उन्होंने बेबी बॉय का वेलकम किया है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने न्यू बॉर्न लाडले का पहला वीडियो शेयर किया है और अपने बेटे के चेहरे को भी रिवील कर दिया है.
अलाना पांडे ने शेयर किया अपने बेटे का पहला वीडियो
अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे ने अपने इंस्टाग्राम रील्स पर अपने न्यू बॉर्न बेटे का पहला वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत बच्चे के पालने से होती है जिसमें बच्चे के कपड़े रखे हैं और उस पर एक अल्ट्रासाउंड की कॉपी रखी हुई नजर आती है. वहीं अलाना ठीक सामने खड़ी नजर आती हैं. फ्रेम में केवल उनका बेबी बंप दिखाई देता है. इसके बाद का फ्रेम एक बच्चे में बदल जाता है. वीडियो में अलाना पांडे का नन्हा प्रिंस पालने में सुकून से सोता हुआ नजर आ रहा है. इस प्यारी सी वीडियो को शेयर करते हुए अलाना ने लिखा, "आपसे मिलने के लिए बहुत इंतजार किया."
View this post on Instagram
न्यू बॉर्न भांजे पर मौसी अनन्या ने भी लुटाया प्यार
वहीं 8 जुलाई को जब अलाना पांडे ने अपने और अपने पति इवोर मैक्रे के साथ अपने न्यू बॉर्न बेटे के जन्म की अनाउंसमेंट करते हुए प्यारा वीडियो शेयर किया तो अनन्या पांडे भी अपने भांजे के आने पर खुशी से झूम उठी. वीडियो की शुरुआत इवोर के बिस्तर पर बैठे होने से होती है और वह अलाना को बुलाते हैं जो अपने बेटे को गोद में लेकर फ्रेम में एंट्री करती हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ अलाना ने कैप्शन में लिखा था,"हमारा लिटिल एंजेल यहां है."
View this post on Instagram
वहीं मौसी अनन्या ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रीशेयर किया अपने नन्हे भांजे पर प्यार लुटाते हुए लिखा, “मेरा ब्यूटिफुल बेबी बॉय भांजा यहां है.”
अनन्या पांडे वर्क फ्रंट
अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे ‘कॉल मी बे’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शो का टीजर रिलीज हो चुका है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने एक क्राइम थ्रिलर के लिए विक्रमादित्य मोटवानी के साथ भी काम किया है.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस फेम Sana Khan ने एक साल बाद दिखाया बेटे का चेहरा, पति संग हज पर गईं एक्ट्रेस ने शेयर की पहली फोटो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)