'उन्होंने जो किया है मैं उसे छू भी नहीं...' आलिया भट्ट से तुलना होने पर बोलीं अनन्या पांडे
Ananya Panday: अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म CTRL के प्रमोशन में बिजी हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट से अपनी तुलना होने पर रिएक्शन दिया है.
Ananya Panday On Comparison With Alia Bhatt: अनन्या पांडे की हाल ही में ओटीटी पर सीरीज कॉल मी बे रिलीज हुई थी. इस सीरीज से अनन्या पांडे ने खूब सुर्खियां बटोरी. वहीं अब एक्ट्रेस जल्द ही CTRL में नजर आएंगी. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इन सबके बीच इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो चुका है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने आलिया भट्ट से तुलना होने पर अपना रिएक्शन दिया है.
आलिया भट्ट से तुलना होने पर क्या बोलीं अनन्या पांडे
दरअसल अनन्या पांडे ने डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने संग फिल्मीज्ञान को इंटव्यू दिया था. इंटरव्यू के दौरान, होस्ट ने एक फैन का कमेंट पढ़ा जिसमें कहा गया था, "अनन्या पांडे निश्चित रूप से अलगी आलिया भट्ट हैंय" जब ड्रीम गर्ल 2 की एक्ट्रेस से इस बारे में उनके व्यू पूछे गए तो उन्होंने "नहीं" से शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आलिया बहुत अच्छी हैं. यह बहुत बड़ी तारीफ है कि लोग ऐसा सोचते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आलिया ने जो किया है, मैं उसे छू भी नहीं सकता.''
CTRL के ट्रेलर को किया गया है पसंद
बता दें कि विक्रमादित्य मोटवाने की साइबर-थ्रिलर CTRL, जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को जारी कर दिया है जिसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर में अनन्या पांडे को नैला अवस्थी और विहान समत को जो मैस्करेनहास के किरदार में दिखाया गया है. ये जोड़ी कंटेंट मेकिंग करती है और इनके इंटरनेट पर काफी फॉलोअर्स हैं. लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब यह जोड़ी टूट जाती है. विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित, CTRL में इस सवाल को एक्सप्लोर किया गया है कि एक ऐसी दुनिया में जहां डेटा पावर है, हमें अपना कितना हिस्सा ऑनलाइन शेयर करना चाहिए, और जब हम उस जानकारी पर कंट्रोल खो देते हैं तो क्या होता है?
View this post on Instagram
ट्रेलर को टैगलाइन के साथ जारी किया गया था, “CTRL योर लाइफ. अपनी यादें ALT करें. सामान DEL. CTRL 4 अक्टूबर को केवल नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
वहीं एक स्टेटमेंट में अनन्या ने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वह फिल्म में टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया की दुनिया में फंस गई है. बता दें कि CTRL निखिल द्विवेदी और आर्य ए मेनन द्वारा निर्मित है और इसे अविनाश संपत और विक्रमादित्य मोटवाने ने लिखा है.
ये भी पढ़ें- लाल बनारसी लहंगा, बालों में गजरा लगाए दुल्हन बनीं तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन संग किया रैंप वॉक, देखें तस्वीरें