जब अनन्या पांडे को लेकर उड़ाई गई अफवाहें, बॉयफ्रेंड को धोखा देने का लगाया था आरोप
Ananya Panday Rumours: अनन्या पांडे को लेकर कई अफवाहें फैलाई थीं. जिसकी वजह से वो अपसेट हो गई थीं. आइए जानते हैं क्या था मामला.
![जब अनन्या पांडे को लेकर उड़ाई गई अफवाहें, बॉयफ्रेंड को धोखा देने का लगाया था आरोप Ananya Panday false rumours spread someone claiming her schoolmate about cheating fake qualifications जब अनन्या पांडे को लेकर उड़ाई गई अफवाहें, बॉयफ्रेंड को धोखा देने का लगाया था आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/bad4d768b840970480a856e2444c3a5e1732433669930587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ananya Panday Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार में से एक हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने पहले साल के दौरान की अपनी इमोशनल मुश्किलों के बारे में बात की. अनन्या ने सोशल मीडिया पर उनके बारे में फैलाई गई अफवाहों के बारे में बात की. एक्ट्रेस की क्वालिफिकेशन को लेकर सवाल किए गए. अब एक्ट्रेस ने इसके बारे में बात की है.
अनन्या ने बताया कि उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका की कई यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिला था लेकिन उन्होंने एक्टर बनने के सपने को आगे बढ़ाने का फैसला लिया क्योंकि उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में रोल ऑफर हुआ था.
अनन्या को करते थे बुली
अनन्या ने एक इंटरव्यू में कहा- जब मैं स्कूल में थी, तब सोशल मीडिया की शुरुआत हुई थी. मुझे तरह तरह के नाम से पुकारा जाता था जैसे hunchback, फ्लैट स्क्रीन, चकन लेग्स...ये स्कूल में था, हम बुलबुले में थे. लेकिन अब सोशल मीडिया की वजह छोटी सी चीज भी बड़ी हो जाती है. इससे मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस प्रभावित हुआ, आज भी होता है. सेल्फ लव एक जर्नी है, मंजिल नहीं.
View this post on Instagram
ट्रोलिंग पर अनन्या ने कहा ये
अनन्या ने आगे कहा- मैं एक एक्ट्रेस हूं. मैं पावर की पॉजिशन में हूं. लेकिन कई बार जब मुझे सोशल मीडिया पर रहने का मन नहीं होता है तो भी मुझे सोशल मीडिया पर रहना पड़ता है. लेकिन मैंने अपनी छोटी बहन रायसा पर भी इसका असर देखा. वो एक एक्ट्रेस नहीं है और न ही उसकी एक्ट्रेस बनने की कोई प्लानिंग है. लेकिन जब भी हम उसकी फोटो पोस्ट करते हैं तो कहती है मुझे टैग मत करो. क्योंकि लोग मुझे फॉलो करते हैं और गंदे मैसेज करते हैं.
इसके अलावा अनन्या ने उस समय के बारे में भी बात की जब उनके बारे में अफवाहें फैलाई गईं. उन्होंने कहा- जब मैंने जर्नी शुरू की थी, तो पहले साल में किसी ने फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उन्होंने लिखना शुरू किया कि वो मेरे साथ स्कूल में थे और मैं ऐसी थी वैसी थी और मैंने अपनी पढ़ाई के बारे में झूठ बोला...पहले तो मुझे लगा कोई इस पर विश्वास नहीं करेगा. लेकिन लोगों ने इस पर विश्वास किया. जब ये कंट्रोल के बाहर हो गया तो मैं अपसेट हो गई थी.
उस फेक स्कूलमेट ने अनन्या पर अपने बॉयफ्रेंड को धोखा देने का आरोप भी लगाया था.
ये भी पढ़ें- स्त्री 2 की सक्सेस के बाद राजकुमार राव ने बढ़ा दी फीस, अब चार्ज कर रहे 5 करोड़ रुपये?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)