मिनी ड्रेस पहन अनन्या पांडे ने करण जौहर के साथ किया बेसन का एड, यूजर्स बोले-'लगता है इनका मुश्किल समय चल रहा है'
Ananya Panday-Karan Johar Trolled: करण जौहर ने अनन्या पांडे को लॉन्च किया था. अब दोनों एक साथ एक एड में नजर आए हैं जिसकी वजह से ट्रोल हो रहे हैं.

Ananya Panday-Karan Johar Trolled: अनन्या पांडे ने इंडस्ट्री में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से कदम रखा था. इस फिल्म से करण जौहर ने उन्हें लॉन्च किया था. अनन्या और करण ने साथ में कई बार काम किया है और अब एक बार फिर दोनों साथ आए हैं. मगर इस बार साथ आने के साथ अनन्या और करण बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. करण और अनन्या ने एक एड में साथ में काम किया है जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. ये एड किसी और का नहीं बल्कि बेसन का है. इस बेसन के एड में अनन्या और करण को साथ में देखकर लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं.
इस बेसन के एड में करण जौहर जहां ब्लेजर पहने हुए नजर आ रहे हैं वहीं अनन्या पांडे ने येलो कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई है. जब इस वीडियो को लोगों ने देखा तो किसी को ये अंदाजा नहीं था कि ये किसी बेसन का एड होने वाला है क्योंकि अनन्या वीडियो में ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
ट्रोल हुए करण-अनन्या
करण जौहर और अनन्या पांडे का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिस पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- किराया बाकी है दोस्तों, करण इन दिनों बेसन को प्रमोट कर रहे हैं. लगता है मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. एक ने लिखा- अनन्या और करण को बेसन बेचता देख कौन अब इसे खरीदने के लिए जाएगा. एक ने लिखा- मैं उम्मीद करता हूं इन दोनों को पता हो बेसन क्या होता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे वेब सीरीज कॉल मी बे में नजर आईं थीं. उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. अनन्या अपनी फिल्म खो गए हम कहां के बाद से हर जगह छा गई थीं.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Discharged: होंठों पर हंसी, आखों पर चश्मा, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, सामने आई पहली झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

