डेब्यू के समय Ananya Panday को मिली दोस्तों से कम ट्रेनिंग, बोलीं- उन्हें पता है मीडिया से कैसे डील करना है
Ananya Panday Training: अनन्या पांडे ने फिल्मों के लिए अपनी ट्रेनिंग को लेकर रिएक्ट किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके फ्रेंड्स जो इंडस्ट्री में आए हैं उनके पास ज्यादा ट्रेनिंग है.
Ananya Panday Training: चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इंडस्ट्री में लगातार काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 2019 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. वो पति पत्नी और वो. खाली पीली, गहराईयां, लाइगर, ड्रीम गर्ल 2, खो गए हम कहां, कॉल मी बे जैसी फिल्में कर चुकी हैं. अनन्या ने जब डेब्यू किया था तो वो बहुत यंग थीं. अब एक्ट्रेस ने उनके और दोस्तों के करियर के शुरुआती दौर को लेकर रिएक्ट किया है. अनन्या का मानना है कि उन्हें उनके दोस्तों के मुकाबले कम ट्रेनिंग मिली.
क्या बोलीं अनन्या पांडे?
अनन्या ने कहा, 'हर किसी की जर्नी अलग होती है...मैंने जब शुरू किया उसे लेकर मैं बहुत खुश हूं. जब मैं अपने फ्रेंड्स को 24-25 साल की उम्र में शुरुआत करते हुए देखती हूं, तो मुझे लगता है कि वे बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं. उन्होंने पूरी क्लासेस ली हैं. उन्हें पता है कि मीडिया से कैसे डील करना है.'
अनन्या ने आगे कहा कि वो सेट पर पूरी तैयारी के साथ आते हैं. हालांकि, अनन्या को लगता है कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में कम ट्रेनिंग मिली. अनन्या अपने काम से संतुष्ट हैं. साथ ही उनका मानना है कि उन्हें अभी बहुत आगे जाना है, रास्ता अभी लंबा है.
View this post on Instagram
अनन्या ने कहा कि जिस समय (2019) उन्होंने करियर शुरू किया उसे लेकर वो खुश और आभारी हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का एग्जाम्पल देते हुए अनन्या ने कहा कि वो श्योर नहीं है कि फिल्ममेकर वैसी फिल्म बनाएंगे जो वो प्री-पैंडेमिक एरा से पहले बनाते थे. अनन्या ने कहा प्री-पैंडेमिक एरा अलग था. अब ऑडियंस की प्रेफरेंस के हिसाब से चीजें बदल गई हैं. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म बड़े हो गए हैं.
अनन्या के दोस्त ने कब किया था डेब्यू?
बता दें कि अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं. सुहाना ने 2023 में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था. वहीं शनाया कपूर पैन इंडिया फिल्म Vrushabha के लिए तैयारी कर रही हैं. इस फिल्म में मोहनलाल मुख्य रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- महज 20 करोड़ में बनी इस फिल्म पर हुई थी पैसों की बारिश! फिल्म को पड़ी खूब गालियां फिर हुई ब्लॉकबस्टर