'प्यार' में पड़ने पर Ananya Panday को किस बात से पहुंचती है सबसे ज्यादा तकलीफ? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि प्यार में उन्हें किस बात से सबसे ज्यादा तकलीफ पहुंचती है.
Ananya Panday On Hurt In Love: अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने ज्यादा फिल्में नहीं की हैं लेकिन वे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. खासतौर पर कॉल मी बे एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन सबके बीच अनन्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि दिल से जुड़े मामलो में किस बात ने उन्हें सबसे ज्यादा दुख पहुंचाया.
अनन्या पांडे किस बात से होती हैं हर्ट?
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर अनन्या से से पूछा गया था कि उनके दिल में क्या दुख है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "प्यार किया जाना महसूस न करना - और यह किसी के द्वारा भी हो सकता है – रियली ये काफी हर्ट करता है. मुझे बस ऐसा लगता है कि मेरे पास देने के लिए बहुत सारा प्यार है, और मैं जितना हो सके उतना प्योर और ईमानदार रहने की कोशिश करती हूं. मेरी टीम मुझे याद दिलाती रहती है कि हर कोई आपका बेस्ट फ्रेंड नहीं है, लेकिन मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि वे हैं."
अनन्या पांडे को प्यार में कौन सी बात देती है तकलीफ?
अनन्या ने आगे खुलासा किया कि उन्हें बहुत दुख होता है जब कोई उनसे कहता है कि उन्हें ओवर शेयर नहीं करना चाहिए था. एक्ट्रेस ने आगे कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि बदले में प्यार न मिलना सबसे ज्यादा हर्ट करेगा."
View this post on Instagram
अनन्या ने एक्स बॉयफ्रेंड की जला दी थी तस्वीर
अभिनेत्री ने गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने एक बार दिल टूटने से बचने के लिए अपने एक्स बॉयफ्रेंड की तस्वीरें जला दी थीं. दरअसल उनसे पूछा गया था कि वह ब्रेकअप से कैसे डील करती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, "बस इससे निपटो. कुछ भी परमानेंट नहीं है. आप इसका पता लगा लेंगे. ये बेहतर हो जाएगा, और यह जानना काफी अच्छा है. मैं अब ऐसा नहीं करती, लेकिन मैंने यह किया है. ऐसा नहीं है कि इस धरती पर अकेले मैंने ऐसा किया है, यह अपनी निराशा दूर करने का एक अच्छा तरीका है."
अनन्या पांडे के आदित्य रॉय कपूर सेंग ब्रेकअप के फैले थे रूमर्स
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के साल 2022 में डेटिंग के रूमर्स फैल गए थे. दोनों की साथ में कई तस्वीरें और क्लिप ऑनलाइन भी वायरल हुई थीं जिनसे लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि उनके बीच रोमांस है. हालांकि ये जोड़ी कथित तौर पर 2024 में अलग हो गई थी.