मुंबई: करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बड़े परदे पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी सोशल मीडिया लाइफ में काफी एक्टिव रहती हैं. अभिनेत्री अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ साझा करती रहती हैं. अब अभिनेत्री ने सोशल मीडिया ट्रोल और बुलिंग के खिलाफ एक खास मुहिम का आगाज़ किया है.


अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले धौंस के खिलाफ ‘सो पॉजिटिव’ नाम के एक अभियान की ‘वर्ल्ड सोशल मीडिया डे’ पर शुरूआत की. उनकी इस पहल का उद्देश्य सोशल मीडिया पर दी जाने वाली धौंस के खिलाफ जागरूकता फैलाना और इसके पीड़ितों को इससे निपटने के उपायों की जानकारी देना है.


 





अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश के ज़रिए इस मुहिम की शुरुआत की. उन्होंने अपने साथ होने वाले वाकिये का ज़िक्र भी किया. उन्होंने बताया कि किस तरह सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हैं. अनन्या ने ये भी बताया कि हिंदुस्तान में 37 प्रतीशत युवाओं को सोशल मीडिया पर यूजर्स की बदतमीज़ी और ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है.