Ananya Pandey Birthday: अनन्या पांडे अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वो 26 साल की हो गई हैं. अनन्या पांडे ने फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की झलक शेयर की है. अनन्या पांडे ने सेलिब्रेशन में ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. उन्होंने इस दौरान अपना लुक काफी सिंपल रखा था. अनन्या ने अपने कजिन ब्रदर के साथ भी पोज दिया.
अनन्या ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. तस्वीरों में वो केक काटती नजर आ रही हैं. अनन्या पांडे इस दौरान काफी खुश नजर आ रही हैं.
स्टार्स ने किया अनन्या को विश
बता दें कि अनन्या पांडे के बर्थडे पर फैंस और सेलेब्स लगातार विश कर रहे हैं. अनन्या को मीरा कपूर, परिणीति चोपड़ा, कियारा आडवाणी, आथिया शेट्टी, सीमा सजदेह, महीप कपूर और करीना कपूर ने बर्थडे पर विश किया है.
बते दें कि अनन्या के क्लोज फ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने भी बर्थडे विश किया है. उन्होंने बेहद खास तरीके बर्थडे विश किया. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल. आई लव यू. इसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको ने अपना रिलेशनशिप इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है. हालांकि, उन्होंने डायरेक्टली कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
वर्क फ्रंट पर अनन्या को करण जौहर ने फिल्म स्टूडेट ऑफ द ईयर 2 से लॉन्च किया था. डेब्यू के बाद से ही वो चर्चा में बनी हुई थी. अनन्या ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. वो ओटीटी वर्ल्ड पर भी लगातार एक्टिव हैं. उनके हाथ में करण जौहर का प्रोजेक्ट है. धर्मा प्रोडेक्शन ने पोस्ट कर लिखा था- एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच. इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आएंगे. फिल्म 14 मार्च 2025 में रिलीज होगी.