‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर‘ से 2012 में आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म उसका ही सीक्वल है. अनन्या ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं आलिया की बड़ी प्रशंसक हूं. वह हमेशा मेरी आदर्श रही हैं. जब उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर‘ की थी...वह एक दम नई थी और लोगों ने उन्हें समय के साथ निखरते देखा है.’’
अनन्या अभिनेता चंकी पांडे की बेटी हैं. फिल्म में वह श्रेया का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है. यह इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. अनन्या इसके बाद 1978 में आई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के रीमेक में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर नजर आएंगे.