कियारा आडवाणी की नकल करना पड़ा अनन्या पांडे को भारी, नेटिजंस हुए नाराज!
Ananya Panday Trolled: कियारा आडवाणी की नकल करना एक्ट्रेस अनन्या पांडे को भारी पड़ गया है. उनकी एक क्लिप देखने के बाद नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है.

Ananya Panday Trolled: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आ रही हैं. उनकी इस सीरीज से जुड़ा एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें उनकी शादी का सीन नजर आरहा है. हालांकि इसे देखने के बाद नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर दिया है.
आपको बता दें कि इस क्लिप के वायरल होने का कारण यह है कि ये बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से ये बिल्कुल मिलती-जुलती है. इसमें कियारा आडवाणी की नकल करना अब अनन्या को भारी पड़ गया है. एक्ट्रेस को यूजर्स ने सोशल मीडिडया पर जमकर ट्रोल कर दिया है. इसे अमेजन प्राइम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है कि, 'ये सीन हमारे दिलों में एक परमानेंट बुकिंग है.'
नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट
View this post on Instagram
बता दें कि, सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी के दौरान अपनी घड़ी की ओर इशारा करते हुए नजर आए थे. वैसा ही कुछ सीरीज में अनन्य के को-स्टार ने भी किया. अनन्या जिस तरह से मंडप की ओर चलते हुए और डांस करते हुए नजर आईं वैसा ही कुछ कियारा आडवाणी ने भी अपनी शादी में किया था.
'कॉल मी बे' सीरीज की इस क्लिप को देखने के बाद अनन्या लोगों के निशाने पर हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, 'सबसे खराब रिक्रिएशन. कियारा आइकॉनिक थीं. ब्लाउज (अनन्या पांडे का) मुझे गुस्सा दिला रहा था. एक यूजर ने लिखा कि, 'अनन्या ने शादी के जोड़े में बिकनी क्यों पहनी?'. एक अन्य ने कमेंट किया कि, 'शादी के दिन सबसे खराब ड्रेसिंग.' एक ने लिखा है कि, 'वह कियारा-सिड की शादी की नकल क्यों कर रही हैं.'
एक यूजर ने लिखा है कि, 'कियारा कोने में हंस रही हैं.'
2023 में हुई थी सिद्धार्थ-कियारा के शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की गिनती बॉलीवुड के पावर कपल में होती है. दोनों ने कुछ सालों की डेटिंग के बाद राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में 7 फरवरी, 2023 को धूमधाम से शादी रचाई थी.
यह भी पढ़ें: 70 के दशक में बनी थीं सबसे बेहतरीन ये सस्पेंस फिल्में, आज भी देखने पर होती है सिहरन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

