नई दिल्ली: बॉलीवुड में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'पति पत्नी और वो' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे एक इंटरव्यू में नेपोटिज़्म पर बात करते हुए 'कॉफी विद करण' का नाम ले बैठीं, जिसके बाद वो ट्विटर पर ट्रोल हो गई हैं. ट्विटर यूज़र नेपोटिज़्म का बचाव करने के उनके इस अंदाज़ को लेकर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.


दरअसल एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अनन्या ने फिल्मी दुनिया में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की. इस दौरान अनन्या ने कहा, "मैं हमेशा से एक अभिनेत्री बनना चाहती थी. इसलिए क्योंकि मेरे पिता एक एक्टर हैं. मैं अभिनय के किसी भी मौके को कभी न नहीं कहूंगी. मेरे पिता कभी धर्मा फिल्म्स में नहीं रहे हैं, वो कभी कॉफी विद करण में नहीं गए हैं. तो ये इतना आसान नहीं है, जितना लोग कहते हैं. हर किसी का अपना अलग सफर होता है और अपना अलग स्ट्रगल भी."


आपको बता दें कि इस इंटरव्यू में अनन्‍या पांडे के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, विशाल जेठवा, अभिमन्‍यू दासानी, गीतिका विद्या और सलोनी बत्रा जैसे नए सितारे नज़र आए. अनन्या के इस बयान के बाद गली बॉय में नज़र आ चुके अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, "सबका स्ट्रगल अलग होता है. फर्क यही है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है."


नेपोटिज़्म का बचाव करने के लिए 'कॉफी विद करण' शो का ज़िक्र करने को लेकर ट्विटर पर यूज़र्स अनन्या पांडे को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 'कॉफी विद करण' ट्विटर पर इस वक्त दूसरे नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है. एक यूज़र ने लिखा, "कुछ लोग इस बात को लेकर दुखी होते हैं कि वो 'कॉफी विद करण' पर नहीं गए, जबकि कुछ लोग इसलिए दुखी होते हैं कि वो 'कॉफी विद करण' शो पर क्यों गए. भगवान के खेल न्यारे हैं.


 





एक अन्य यूज़र ने लिखा, "अच्छा तो अनन्या पांडे के मुताबिक, अगर आप कॉफी विद करण में नहीं गए हैं तो आप कामयाब नहीं हैं."