Call Me Bae के ट्रेलर लॉन्च में Oops मूमेंट का शिकार हुईं अनन्या पांडे! हील्स से नहीं निकाला स्टीकर तो फैंस बोले- 'किराए पर लिया होगा'
Ananya Pandey Oops Moment: 'कॉल मी बे' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची अनन्या पांडे Oops मूमेंट का शिकार हो गईं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
Ananya Pandey Oops Moment: अनन्या पांडे की पहली वेब सीरीज 'कॉल मी बे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ऐसे में 20 अगस्त को सीरीज का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. इस दौरान 'कॉल मी बे' की स्टार कास्ट और प्रोड्यूसर करण जौहर भी पहुंचे थे. लेकिन 'कॉल मी बे' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची अनन्या पांडे Oops मूमेंट का शिकार हो गईं जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल अनन्या पांडे 'कॉल मी बे' के ट्रेलर लॉन्च में व्हाइट टॉप के साथ हार्ट प्रिंटेड लेगिंग पहनकर पहुंची थीं. इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर की हील्स पेयर की थीं. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद स्टनिंग लग रही थीं. लेकिन जब वे कुर्सी पर बैठीं तो उनकी हील्स के पीछे लगा स्टीकर सभी को नजर आया और ये कैमरे में कैद हो गया.
View this post on Instagram
नेटिजन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
अनन्या पांडे के हील्स से स्टीकर ना निकालने को नेटिजन्स उनकी भूल बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनन्या का ये वीडियो सामने आया जिसमें उनकी हील्स के नीचे लगा स्टीकर दिखाई दे रहा है, तो नेटिजन्स तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे.
'अमेजन से ऑर्डर करके 1 दिन में वापस करती होंगी'
एक यूजर ने लिखा- 'वो भूली नहीं. असल में नए ब्रांड के जूते सेलेब पहले पहनते थे और स्टॉक में रखते थे.' दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'उनके जूते शायद खरीदे ना गए हों, शायद किराए पर लिए हों और वो टैग हटाना नहीं चाहती.' एक और यूजर ने लिखा- 'अमेजन से ऑर्डर करके 1 दिन में वापस करती होंगी ये भी शायद.' इसके अलावा एक ने कमेंट किया- 'दरअसल उन्हें ये हील्स ब्रांड को लौटानी होंगी. हो सकता है कि उन्होंने सिर्फ इस शूट के लिए उधार लिया हो.'
6 सितंबर को स्ट्रीम होगी 'कॉल मी बे'
बता दें कि अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल में बे 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है. ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Collection Day 6: 'स्त्री 2' की घटी कमाई, मंगलवार को हुआ अब तक का सबसे कम कलेक्शन