'पति पत्नी और वो' के ट्रेलर लॉन्च पर बोलीं अनन्या पांडे, मुझे पसंद है लव ट्रायएंगल
एक्ट्रेस अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म में वो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म की कहानी एक लव ट्रायएंगल पर आधारित है. अनन्या का भी मानना है कि उन्हें लव ट्रायएंगल पसंद हैं.
!['पति पत्नी और वो' के ट्रेलर लॉन्च पर बोलीं अनन्या पांडे, मुझे पसंद है लव ट्रायएंगल Ananya pandey said she like love triangle stories , Pati Patni aur woh 'पति पत्नी और वो' के ट्रेलर लॉन्च पर बोलीं अनन्या पांडे, मुझे पसंद है लव ट्रायएंगल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/05065435/anan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म में वो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म की कहानी एक लव ट्रायएंगल पर आधारित है. अनन्या का भी मानना है कि उन्हें लव ट्रायएंगल पसंद हैं.
इससे पहले उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' भी कुछ इसी थीम पर थी. उनकी पहली फिल्म में जहां उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया नजर आए थे. वहीं दूसरी फिल्म 'पति पत्नी और वो' में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आ रही हैं.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनन्या ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं लव ट्रायएंगल्स से आकर्षित हूं. अपनी दोनों फिल्मों में मैंने लव ट्रायएंगल पर भूमिका निभाई है."
मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित फिल्म बीआर चोपड़ा की 1978 में आई कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो' की रिमेक है. उस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता ने भूमिका निभाई थी, जिसमें एक आदमी के साथ उसकी पत्नी और उसकी एक युवा प्रेमी को दिखाया गया है.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनन्या ने कहा, "मैंने यह फिल्म साइन करने के बाद मूल फिल्म देखी, क्योंकि मुझे हिंदी फिल्में देखना पसंद है. मुझे फिल्म के गाने भी पसंद हैं. मुझे लगता है कि हमारी फिल्म में हम ज्यादा ग्लैमरस दिख रहे हैं. हमारी फिल्म एक आधुनिक संस्करण है और यही कारण है कि दर्शक हमारी भूमिका से जुड़ने में सक्षम होंगे. लेकिन मुझे मूल फिल्म भी पसंद आई."
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनन्या के सह-कलाकार कार्तिक, भूमि और अपारशक्ति खुराना मौजूद थे. इसके अलावा फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज और निर्माता जूनो चोपड़ा व भूषण कुमार ने भी मौजूदगी दर्ज कराई. यह फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)