एक्सप्लोरर
Advertisement
आयुष्मान खुराना और तब्बू की 'अंधाधुन' का चीन में धमाल, कमाई 100 करोड़ रुपए के पार
आयुष्मान खुराना चीन में अपनी फिल्म 'अंधाधुन' की सफलता से काफी आनंदित हैं. उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि सिनेमा भाषा और सीमाओं से परे है.
आयुष्मान खुराना चीन में अपनी फिल्म 'अंधाधुन' की सफलता से काफी आनंदित हैं. उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि सिनेमा भाषा और सीमाओं से परे है.
आयुष्मान ने एक बयान में कहा "सिनेमा का आकर्षण पूरे विश्व में होता है, जो भाषा और सीमाओं के बंधन को तोड़कर चुका है. 'अंधाधुन' को अच्छे सिनेमा की श्रेणी में देखकर काफी खुशी मिल रही है, जिसने हमारे देश को गौरवांवित किया है." चीन में यह फिल्म "प्यानो प्लेयर" के नाम से रिलीज हुई है.
आयुष्मान ने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए, 'अंधाधुन' का चीन में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करना बेहद गर्व का क्षण है. बतौर कलाकार मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय सिनेमा जो विश्व भर में अपनी पहचान बना रहा है, उसमें मैं भी अपना योगदान दे पाया हूं."
कहा जा रहा है कि फिल्म ने बीते दिनों चीन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. आयुष्मान ने इस उपलब्धि का श्रेय फिल्म के निर्देशक को दिया है. 2018 में आई इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ तब्बू ने भी काम किया था. फिल्म ने भारतीय बाजार में भी अच्छा कारोबार किया था.China Box Office: @ayushmannk’s @AndhadhunFilm draws in USD 3.18 mil on Day 5 in China; total collections at Rs. 95.17 cr#SriramRaghavan @radhika_apte#Tabu @Viacom18movies @ZeeMusicCompany @matchboxpix Read here 👉🏻https://t.co/d9ItoTUpMO Via- @Bollyhungama pic.twitter.com/gd61QlfHbv
— Team_AyushmannK (@Ayushmann_Team) April 8, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement