स्टार कास्ट: आयुष्मान खुराना, तबु, राधिका आप्टे
डायरेक्टर: श्रीराम राघवन
रेटिंग: 4 (****)
कई बार जिंदगी में ऐसा होता है कि आप किसी एक सपने के पीछे भागते हैं और उसे पूरा करने के लिए आप जो रास्ता चुनते हैं आप उसमें खो जाते हैं. इस सपने के पूरा होने और न होने दोनों ही के पीछे किस्मत का बहुत बड़ा फैक्टर होता है. बदलापुर और जॉनी गद्दार जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले फिल्म निर्देशक और राइटर श्रीराम राघवन अब एक बार फिर अलग तरह की कहानी के साथ लौटे हैं. श्रीराम राघवन भले ही फिल्में कम बनाते हों लेकिन उनकी फिल्म आपके दिल-ओ-दिमाग पर एक खास छाप छोड़ जाती है जिसका असर भी लंबे समय तक रहता है.
फिल्म 'अंधाधुन' भी एक ऐसी ही फिल्म है. जो भले ही सीधे तौर पर आपको कुछ सिखाना नहीं चाहती या कोई संदेश देती नजर नहीं आती. लेकिन आपके दिल और दिमाग में एक अजीब सी हलचल जरूर पैदा कर देती है. अंत तक आप ये नहीं समझ पाते हैं कि क्या सही और क्या गलत है. ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें कई रंगों को शामिल किया गया है. इसी के साथ उन्हें बुना भी बहुत बेहतरीन तरीके गया है.
फिल्म की कास्टिंग बेहद अच्छी है. राधिका आप्टे, आयुष्मान खुराना और तबु जैसे कलाकार इस कहानी के साथ पूरी तरह न्याय करते नजर आते हैं. वहीं, निर्देशक श्रीराम राघवन एक पल के लिए भी दर्शकों को अकेला नहीं छोड़ते. इस कहानी के धागे एक दूसरे के साथ कुछ यूं बुना गया कि अगर एक भी गांठ खुली तो पूरा ताना -बाना ही ढीला हो जाएगा.
कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती है आकाश (आयुष्मान खुराना) की सोफिया (राधिका आप्टे) की मुलाकात से. आकाश एक अंधा म्यूजिशियन है जो पियानो बजाता है. सोफिया उसकी मदद करती है और उसे एक लॉन्ज में काम दिलवा देती है. यहीं पर आकाश की मुलाकात 80 के दशक के एक एक्टर से होती है जो अपनी पत्नी सिमी (तबु) को उनकी शादी की सालगिरह पर सरप्राइज देने के लिए आकाश को अपने घर पर बुलाता है. अपनी पत्नी को सरप्राइज देने पहुंचे उनके पति को बदले में शॉक मिलता है. सिमी को वो रंगे हाथ उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ पकड़ लेता है जो कि एक पुलिस अफसर होता है. इसी दौरान सिमी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपने पति का खून कर देती है.
इस घटना के ठीक बाद आकाश, सिमी के घर पहुंचता है जिसे सिमी के ही पति ने बुलाया था. आकाश के सामने ही सिमी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की लाश को ठिकाने लगाती है. क्योंकि ये सब आकाश के सामने हो रहा होता है इसलिए सिमी को शक होता है कि कहीं वो उनके इस राज से पर्दा न उठा दे.. इसके बाद शुरू होती है फिल्म में लालच, क्राइम और काले धंधे की कहानी.
फिल्म की कहानी की सबसे खास बात ये है कि फिल्म के अंत तक आप इसी सवाल से जूझ रहे होंगे कि आकाश अंधा है या नहीं है? आकाश बुरा है या सिमी,और कौन ज्यादा बेरहम है हालात या किस्मत. मजेदार बात ये है कि श्रीराम राघवन ने कहानी को इतनी बारीकी से बुना है कि अंत के बाद भी आपके जेहन में कई सवाल बरकरार रहते हैं.
निर्देशन
'बदलापुर' जैसी फिल्म देने वाले राघवन ने इस फिल्म में अपना अब तक का बेस्ट काम किया है. फिल्म आपको एक पल के लिए भी अकेला नहीं छड़ती है. शुरू से लेकर अंत तक आप आगे क्या होगा? बस इसी के बारे में सोचते रहेंगे. राघवन ने यूं तो कई सामाजिक मामलों को छूने की कोशिश की है. फिल्म में ऑर्गन स्मगलिंग के अहम मुद्दे को भी छुआ है.
एक्टिंग
फिल्म में पद्मश्री तबु, राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना मुख्य किरदारों में हैं. तबु ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि एक्टिंग के मामले में उनका कोई सानी नहीं है. उन्होंने अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है. वहीं, आयुष्मान खुराना ने फिल्म में एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया है. किसी के लिए भी पर्दे पर अंधा बनना एक चैलेंज होता है, लेकिन आयुष्मान अपने किरदार में पूरी तरह समा गए हैं. उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है और वो मेहनत पर्दे पर साफ दिखाई देती है. फिल्म में राधिका आप्टे एक सूत्रधार की तरह हैं जो स्क्रीन पर कम दिखती हैं लेकिन उनका होना व्यर्थ कतई नहीं है. राधिका ने भी एक बार फिर पर्दे पर खुद को साबित किया है. इन मुख्य कलाकारों के साथ फिल्म में सपोर्टिंग कलाकारों का चयन भी अच्छा किया गया है. कहीं भी आपको कोई एक्टर अपने किरदार से भटका हुआ नजर नहीं आता.
म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी , रफ्तार और गिरीश नकोड ने दिया है फिल्म में कुल 10 गाने रखे गए हैं. फिल्म में ज्यादातर गाने सिचुएशनल हैं. फिल्म में ऐसा कोई गाना नहीं है जिसे आप फिल्म खत्म होने के बाद गुनगुनाते हुए निकलेंगे. हालांकि फिल्म में ये सभी गाने हालातों को बखूब बयां करते हैं.
क्यों देखें
- फिल्म की खास बात इसकी कहानी है. फिल्म की कहानी में इतने ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं जो आपको फिल्म के अंत तक जोड़े रखते हैं और अंत के बाद भी आप उसी कहानी में उलझे रहते हैं.
- फिल्म में आपको एक साथ कई बेहतरीन एक्टर्स काम करते नजर आएंगे. तबू, आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे जैसे बेहतरीन कई एक्टर एक साथ एक ही स्क्रीन पर नजर आएंगे.
- फिल्म में श्रीराम राघवन का बेहद सधा हुआ निर्देशन देखने को मिलेगा. जो आपको स्क्रीन से नजर हटाने नहीं देता.