बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मुसीबतें फिर बढ़ गई हैं. कुछ समय पहले ही उन्हें काले हिरण केस में राहत मिली थी मगर अब वह फिर एक केस में फंस गए हैं.  तकरीबन 3 साल पुराने साइकिल विवाद को लेकर सलमान खान के खिलाफ समन जारी किया गया है. समन जारी करते हुए अंधेरी की मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने उन्हें कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है. 


सलमान खान को 5 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. अंधेरी कोर्ट ने आईसीपी की धारा 504 और 506 के तहत सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज इकबाल शेख को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है.


दरअसल ये पूरा मामला 3 साल पुराना है. उस वक्त मुंबई की सड़कों पर साइकिल चला रहे सलमान खान का मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश करने वाले अशोक पांडे नामक शख्स ने सलमान के बॉडीगार्ड और सलमान पर अभद्र व्यवहार करने और उनका मोबाइल छीनकर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था.






एक टीवी चैनल से एक पत्रकार के तौर पर कार्यरत अशोक पांडे ने इस घटना के फौरन बाद सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज इकबाल शेख पर उनके साथ गाली-गलौज व बदतमीजी करने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाते हुए अंधेरी के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी.


जानिए क्या है पूरा मसला


मुम्बई की सड़कों पर साइकिल चलाने के शौकीन सलमान खान 24 अप्रैल, 2019 के दिन शूटिंग के लिए अपने बांद्रा स्थित घर से यशराज स्टूडियो की तरफ साइकिल की सवारी करते हुए निकले थे, मगर पत्रकार अशोक पांडे के मुताबिक, अंधेरी इलाके में बीच सड़क पर साइकिल चलाते सलमान खान का वीडियो बनाने की कोशिश करने का उनका अनुभव बेहद बुरा साबित हुआ.




3 साल पहले हुई इस घटना के फौरन बाद एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए अशोक पांडे ने दावा किया था कि जब उन्होंने साइकिल चला रहे सलमान का वीडियो बनाने‌ की कोशिश की थी तो सलमान खान ने अपने सुरक्षाकर्मियों के जरिए उन्हें ऐसा करने से मना किया था और इस दौरान उनकी और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस भी हो गयी थी. अशोक पांडे ने बताया था कि इस दौरान उनके एक बॉडीगार्ड ने उनके सहयोगी कैमरामैन को धक्का भी दिया था और इस बीच, सलमान खुद आये और उन्होंने उनके (अशोक पांडे) के हाथ से मोबाइल भी छीन लिया था. 


हालांकि पत्रकार अशोक पांडे द्वारा विरोध जताने के बाद सलमान के एक बॉडीगार्ड ने उनका मोबाइल वापस तो कर दिया था, मगर अशोक पांडे का कहना था कि इस घटना के दौरान  सलमान ने उनके साथ बड़ी ही बदतमीजी से बात की थी.




उस वक्त अशोक पांडे ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि जब वो अपनी कार में बैठे थे और उन्होंने सलामान को साइकिल चलाते हुए देखा था तो उन्होंने सलमान के बॉडीगार्ड्स से सलमान का वीडियो बनाने की अनुमति ले ली थी और ऐसा करने के बाद ही उन्होंने सलमान का वीडियो बनाने की कोशिश की थी. मगर इसके बावजूद सलमान ने न सिर्फ उन्हें ऐसा करने से रोका, बल्कि पहले मोबाइल छीनने और फिर उसे लौटाने के दौरान उन्हें अपशब्द भी कहे थे. 


अशोक ने दावा किया था कि इससे पहले वो सलमान को अपने पेशे से पत्रकार होने की बात भी बता चुके थे. मगर अशोक पांडे के मुताबिक, इसपर सलमान ने उन्हें कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो पत्रकार हैं या नहीं. सलमान खान और उनके सुरक्षाकर्मियों के रवैये से आहत अशोक पांडे ने सलमान खान के खिलाफ अंधेरी के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. 


ये भी पढ़ें: शादीशुदा होते हुए भी माधुरी को दिल दे बैठे थे संजय दत्त, पत्नी ऋचा ने अफेयर पर कही थी ये बड़ी बात!


भारती सिंह ने की कपिल शर्मा के हार्ड वर्क की तारीफ, कहा- लोग कहते थे नशे में पड़ गया, अब ये खत्म