'नो एंट्री' और 'वेलकम' जैसी जबर्दस्त मनोरंजक फिल्मों के लिए प्रसिद्ध निर्माता अनीस बज्मी ने बृहस्पतिवार को कहा कि द्विअर्थी भाषा और संवाद किसी फिल्म को मनोरंजक बनाने का शॉर्टकट बन गए हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्मों में ऐसे संवादों का इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि वे पारिवारिक फिल्में बनाते हैं.


अनीस बज्मी ने अपनी आगामी फिल्म 'पागलपंती' के प्रचार कार्यक्रम में कहा, ''मैं अपनी फिल्मों में दोहरे अर्थों वाले संवाद नहीं लिखता. साथ ही मुझे उनसे भी कोई दिक्कत नहीं है जो अपनी फिल्मों में इसका प्रयोग करते हैं. मेरा मानना है कि आपका दिमाग कलात्मक है, अगर आप में लिखने का कौशल है, अगर आप कड़ी मेहनत करना चाहते हैं तो आपको ऐसे शॉर्टकट्स की जरूरत नहीं पड़ेगी.'' उन्होंने कहा, “मैं अपने दिमाग में रखता हूं कि बच्चे क्या देखना चाहेंगे और क्या नहीं.”





आपको बता दें कि 'पागलपंती' एक कॉमेडी फिल्म है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, उवर्शी रौतेला और सौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है जो इससे पहले कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दे चुके हैं. इससे पहले अनीस बज्मी फिल्म 'नो एंट्री', 'वेलकम', 'वेलकम 2' और 'सिंह इज किंग' जैसी फिल्में बना चुके हैं.