अजय देवगन को लेकर अनीस बज़्मी बोले- वो जब मिलते हैं, मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं
अजय देवगन और अनीस बज़्मी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ कई फिल्में की हैं, जिनमें 'प्यार तो होना ही था', 'दिवानगी' और 'हलचल' जैसी फिल्में शामिल हैं.
मुंबई: निर्देशक अनीस बज्मी का कहना है कि अभिनेता अजय देवगन जब भी उनसे मिलते हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. बज्मी ने ट्विटर पर अपनी और अजय की एक तस्वीर साझा की है. दोनों फिल्म 'पागलपंती' की सेट पर मिले थे.
तस्वीर के कैप्शन में निर्देशक ने लिखा, "हम भले ही हर दिन नहीं मिलें, लेकिन आखिरी बार हमने जहां बात छोड़ी होती है, वहीं से हम फिर जुड़ते हैं. सेट की सारी 'पागलपंती' के बीच अजय देवगन जब हम सबसे मिलने आते हैं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. दोस्त, हमेशा के लिए."
We might not meet everyday but always connect from where we left the last time! With all the #pagalpantionset he still manages to get a smile on my face when he drops by to meet all of us! @ajaydevgn #theydontmakethemlikehimanymore #friendsforever pic.twitter.com/IRAPT9x9ui
— Anees Bazmee (@BazmeeAnees) July 22, 2019
आपको बता दें कि अजय देवगन और अनीस बज्मी ने 'प्यार तो होना ही था', 'दिवानगी' और 'हलचल' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. अजय देवगन के फिल्मों की बात करें तो इस साल उन्होंने दो फिल्में की, ‘दे दे प्यार दे’ और ‘टोटल धमाल’. अजय की दोनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही थी.
'पागलपंती' इस साल 22 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज़, सौरभ शुक्ला, उर्वशी रौतेला, अरशद वारसी और कृति खरबंदा जैसे कलाकार नज़र आएंगे.
यहां देखें फिल्म 'दे दे प्यार दे' का गाना...