मुंबई: निर्देशक अनीस बज्मी का कहना है कि अभिनेता अजय देवगन जब भी उनसे मिलते हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. बज्मी ने ट्विटर पर अपनी और अजय की एक तस्वीर साझा की है. दोनों फिल्म 'पागलपंती' की सेट पर मिले थे.


तस्वीर के कैप्शन में निर्देशक ने लिखा, "हम भले ही हर दिन नहीं मिलें, लेकिन आखिरी बार हमने जहां बात छोड़ी होती है, वहीं से हम फिर जुड़ते हैं. सेट की सारी 'पागलपंती' के बीच अजय देवगन जब हम सबसे मिलने आते हैं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. दोस्त, हमेशा के लिए."






आपको बता दें कि अजय देवगन और अनीस बज्मी ने 'प्यार तो होना ही था', 'दिवानगी' और 'हलचल' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. अजय देवगन के फिल्मों की बात करें तो इस साल उन्होंने दो फिल्में की, ‘दे दे प्यार दे’ और ‘टोटल धमाल’. अजय की दोनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही थी.


'पागलपंती' इस साल 22 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज़, सौरभ शुक्ला, उर्वशी रौतेला, अरशद वारसी और कृति खरबंदा जैसे कलाकार नज़र आएंगे.


यहां देखें फिल्म 'दे दे प्यार दे' का गाना...