Angad Bedi Neha Dhupia: बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी के सिर पर हाल ही में दुखों का पहाड़ टूटा था. एक्टर के पिता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 23 अक्टूबर को निधन हो गया था. वहीं अब बेटे ने अपने पिता के सम्मान में ऐसा कुछ कर दिखाया है, जिससे पूरा देश उनपर गर्व महसूस कर रहा है. 


अंगद बेदी ने 400 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया और रेस में गोल्ड मेडल लेकर भी आए. वहीं इस जीत की खुशी में नेहा ने अपने पति एक खास तरीके से स्वागत किया.


इस खास अंदाज में नेहा ने किया अपने पति का स्वागत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा एयरपोर्ट पर अंगद का इंतजार करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं जैसे ही अंगद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं, नेहा उन्हें गले लगा लेती हैं. इसके बाद वह अंगद को गोल्ड मेडल भी पहनाती हैं. वहीं इस क्यूट वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है.



फैंस ने दी बाधइयां
फैंस कपल के इस खूबसूरत बॉन्ड पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कई सारे लोगों ने अंगद को बधाइयां भी दीं. बात दें कि यह रेस दुबई में आयोजित हुआ था. अंगद ने 'ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स 2023 एथलेटिक्स चैंपियनशिप' की 400 मीटर की रेस में हिस्सा लिया था. एक्टर ने इस दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है.


पापा को याद कर भावुक हुए अंगज बेदी
इस बात की जानकारी खुगद अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है दिल नहीं था, हिम्मत नहीं थी, ना शरीर तैयार था और न ही मान रहा था. लेकिन ऊपर से एक शक्ति ने मुझे आगे बढाया. ये मेरा अच्छा समय नहीं है और ना ही मेरा बेस्ट फॉर्म है. लेकिन फिर भी मैंने कर दिखाया. यह मेडल मेरे लिए हमेशा खास रहेगा. मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद पिताजी। मैं आपको बहुत याद करता हूं. यह जीत मेरे पिता को समर्पित है.'



ये भी पढ़ें: Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 12: 'भगवंत केसरी' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल! मंडे को भी Nandamuri Balakrishna की फिल्म ने कर डाली शानदार कमाई