Angelina Jolie ने बच्चों की कस्टडी को लेकर कही ये बड़ी बात, Brad Pitt से तलाक के मामले में जज को अयोग्य घोषित करने की मांग की
एंजेलीना जोली ने कैलिफोर्निया के जज द्वारा उनके और ब्रेड पिट के बच्चों के लिए कस्टडी व्यवस्था पर फैसला लेने की आलोचना करते हुए कहा कि कोर्ट के जज ने उनके बच्चों को गवाही देने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जज ने उनके द्वारा पेश किए गए सबूतों को देखने से इनकार कर दिया.
एंजेलिना जोली ने कैलिफोर्निया के जज द्वारा उनके और ब्रेड पिट के बच्चों के लिए कस्टडी पर फैसला लेने की आलोचना करते हुए कहा कि कोर्ट के जज ने उनके बच्चों को गवाही देने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. उन्होंने तलाक के मामले में जज जॉन ओडरकिर्क को अयोग्य घोषित करने की मांग की है.
एंजेलिना जोली ने सोमवार को एक अदालती फाइलिंग में कहा कि उन्होंने (जज) सबूतों को देखने से इनकार कर दिया. वह कहते हैं कि एक अस्थायी निर्णय जारी करने से पहले बच्चों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रासंगिक है. हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं हैं कि वह सबूत क्या हो सकता है. कैलिफ़ोर्निया के दूसरे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ अपील में फाइलिंग के अनुसार, जज औडेरकिर्क ने जोली को एक निष्पक्ष सुनवाई से वंचित किया. उनके बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण से संबंधित उनके सबूतों को अनुचित करार दिया.
कपल ने 2014 में की थी शादी
आपको बता दें कि ब्रेड और एंजेलिना फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. इसके बाद कई सालों की डेटिंग के बाद इन्होंने 2014 में शादी कर ली थी. इसके दो साल बाद ये अलग हो गए थे और एक-दूसरे पर कई आरोप लगाते हुए क़ानूनी लड़ाई में भी कूद पड़े थे. दोनों ने अब तक तलाक नहीं लिया है लेकिन अप्रैल, 2019 में इन्हें कोर्ट ने क़ानूनी तौर पर 'सिंगल' करार दे दिया था. इनके छह बच्चे हैं जिनमें से तीन इनके बायोलॉजिकल बच्चे हैं जबकि तीन गोद लिए हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः-
9 साल के रिश्ते के बाद John Abraham से हुआ था ब्रेकअप, Bipasha Basu ने किए थे ऐसे खुलासे