कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हॉलीवुड सेलेब्स ने दान की मोटी रकम, जानिए एंजेलिना से लेकर रिहाना तक के डोनेशन
सुपरस्टार एंजेलिना जोली ने कोरोना वायरस की इस महामारी के चलते 10 लाख डॉलर की बड़ी रकम दान की है. एंजेलिना जोली ने उन बच्चों के खान-पान का ध्यान रखते हुए दान किए हैं जिन्हें इसके कारण स्कूल से लंच मिलना बंद हो गया है.
![कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हॉलीवुड सेलेब्स ने दान की मोटी रकम, जानिए एंजेलिना से लेकर रिहाना तक के डोनेशन Angelina Jolie donates ten lakh dollars for children not getting proper food due to coronavirus कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हॉलीवुड सेलेब्स ने दान की मोटी रकम, जानिए एंजेलिना से लेकर रिहाना तक के डोनेशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/27150151/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus: हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने उन बच्चों के खान-पान का ध्यान रखते हुए दस लाख डॉलर की राशि दान में दिया है, जिनका कोरोना वायरस की इस महामारी के चलते स्कूल से लंच मिलना बंद हो गया है.
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना ने 'नो किड हंगरी' नामक चैरिटी को दस लाख डॉलर दान में दिया है, जिसने अब तक बीस लाख डॉलर का उपयोग कर तीस राज्यों में कम आय वाले परिवारों और उनके बच्चों को भोजन की सुविधा प्रदान की है.
44 वर्षीय इस अभिनेत्री ने कहा, "कोरोना वायरस के चलते इस बंदी के कारण लगभग सौ करोड़ से अधिक बच्चे अभी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं."
अपने सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाने वाली एंजेलिना आगे कहती हैं, "कई बच्चे स्कूल में रहने के दौरान मिलने वाली देखभाल और पोषण पर निर्भर रहते है जिनमें अमेरिका के करीब दो करोड़ बच्चे भी शामिल हैं, जो इन सुविधाओं पर आश्रित रहते हैं. 'नो किड हंगरी' ऐसे ही बच्चों तक अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की कोशिश कर रहा है."
हालांकि जोली अकेली नहीं हैं, जिन्होंने इस संस्था के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है बल्कि इस सूची में पिछले हफ्ते जेनिफर गार्नर और एमी एडम्स भी शामिल हुई हैं.
हालांकि जोली अकेली नहीं हैं, जिन्होंने इस संस्था के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है बल्कि इस सूची में पिछले हफ्ते जेनिफर गार्नर और एमी एडम्स भी शामिल हुई हैं. इनके अलावा कोरोना वायरस महामारी के बीच रेयान रेनॉल्ड्स और ब्लेक लाइवली ने फूड बैंकों को 1 मिलियन डॉलर दान करने की घोषणा की. 16 मार्च को सोशल मीडिया पोस्ट में कपल ने कहा कि वे फीडिंग अमेरिका और फूड बैंक कनाडा के बीच पैसे बाटेंगे. रिहाना अपने क्लारा लियोनेल फाउंडेशन के माध्यम से मदद के लिए 5 मिलियन डॉलर का दान कर रही है. सिंगर ने कई संगठनों को समर्थन देने का संकल्प लिया हैं, जिसमें फूड बैंक भी शामिल है. यह पैसा चिकित्सा कर्मचारियों और मेडिकल उपकरण की आपूर्ति करने के लिए दिया जाएगा.ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)