Angreji Medium Trailer: इरफान खान ने फिर की दमदार वापसी, जबरदस्त है फिल्म का ट्रेलर
Angreji Medium Trailer: इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, फिल्म में एक बार फिर इरफान खान अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं.
![Angreji Medium Trailer: इरफान खान ने फिर की दमदार वापसी, जबरदस्त है फिल्म का ट्रेलर Angreji Medium Trailer, Irrfan khan, Radhika MAdan, Kareena kapoor khan Angreji Medium Trailer: इरफान खान ने फिर की दमदार वापसी, जबरदस्त है फिल्म का ट्रेलर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/13175659/IRRFAN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Angreji Medium Trailer: मचअवेटेड फिल्मों में शुमार इरफान खान स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म से इरफान खान कैंसर के इलाज के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर इरफान खान अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म में इरफान खान एक ऐसे पिता के किरदार में हैं जो अपनी बेटी को अच्छी तालीम देने और उसके सपने को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. इरफान की बेटी का किरदार एक्ट्रेस राधिका मदान निभा रही हैं. इरफान खान एक ऐसे शख्स के किरदार में हैं जो फाइनेंशियल तो बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं है लेकिन वो अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देना चाहता है.
वहीं, उनकी बेटी लंदन में जाकर पढ़ाई करना चाहती है. एक मिठाई की दुकान चलाने वाले इरफान के लिए अपनी बेटी को किस तरह लंदन भेजने के लिए क्या-क्या तरकीबें अपनाते हैं ये फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म में एक बार फिर यही दिखाने की कोशिश की गई है कि पढ़ने का अधिकार किसी वर्ग विशेष को नहीं बल्कि हर एक को खुद को साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए.
आप भी देखें फिल्म का ट्रेलर
फिल्म में इरफान खान और राधिका मदान के अलावा करीना कपूर खान भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, दीपक डोब्रियाल, रणवीर शोरी, डिंपल कपाड़िया और कीकू शारदा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है. फिल्म को 20 मार्च को रिलीज किया जाएगा.
बता दें कि ये फिल्म इरफान खान स्टारर फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है. 'हिंदी मीडियम' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)