Box Office Angrezi Medium: कोरोना की दहशत के बीच फिल्म ने किया बेहतर प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़
कोरोना वायरस के खौफ के बीच अभिनेता इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3.50 से 3.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान काफी लंबे समय से कैंसर से जूझने के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों के बीच देखे जा सकते हैं. बीते शुक्रवार उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया. मौजूदा हालात में फिल्म जगत पर कोरोना वायरस की मार पड़ रही है.
देश की राजधानी दिल्ली समेत जम्मू-कश्मीर और केरल में फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है. इसके बावजूद दर्शक इरफान खान की इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3.50 से 3.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
बता दें कि 'अंग्रेजी मीडियम' को 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल बताया जा रहा है. फिल्म में इरफान के अलावा राधिका मदान, करीना कपूर, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया और रणवीर शौरी के भी देखा जा सकता है. फिल्म की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है. फिल्म में राधिका मदान ने इरफान की बेटी का किरदान निभाया है. इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और प्रेम विजान द्वारा प्रस्तुत किया गया है. फिल्म का निर्देशन होमी अडजानिया ने किया है.
आपको यहां बता दें कि कोरोना वायरस के कारण अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है. वहीं इस हालात में इरफान खान की फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है. 31 मार्च के बाद फिल्म को दिल्ली समेत जम्मू-कश्मीर और केरल में रिलीज किया जाएगा. दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. हम आगे इस फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देख पाएंगे.