कोरोना वायरस ने इस समय आधे से ज्यादा दुनिया को अपनी जद में ले लिया है. ऐसे में इसका असर फिल्मी दुनिया पर दिखना भी लाजमी है. हालिया रिलीज हो रही फिल्मों की कमाई पर भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है. हाल ही में टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की लेकिन उम्मीदों से जरा कम ही रही. अब इसका असर आने वाली फिल्मों पर भी पड़ता दिख रहा है. इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के निर्माता भी इस बात से चिंतित नजर आ रहे हैं.


पहले खबरें आ रही थीं कि इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की रिलीज को टाला जा सकता है, लेकिन अब इसपर खुद फिल्म के निर्माता का रिएक्शन सामने आया है. फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने बताया कि वो फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का विचार नहीं कर रहे हैं. फिल्म को पहले से तय रिलीज रिलीज डेट पर ही रिलीज किया जाएगा.


कैंसर से जूझने के बाद इरफान अपनी इस परियोजना से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. अस्वस्थ होने के चलते फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. कुछ दिनों पहले, अपने फैंस के लिए एक संदेश साझा करते हुए उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वह अपनी इस आगामी फिल्म का प्रचार नहीं कर पाएंगे.


होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2017 में आई कॉमेडी फिल्म 'हिंदी मीडियम' का एक स्पिन-ऑफ है. इरफान के अलावा करीना, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल द्वारा अभिनीत यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी.


आपको यहां बता दें कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज पर भी कोरोना का साया साफ नजर आने लगा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे खिसकाया जा सकता है.