Tina Amabni-Anil Ambani Love Story: भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी और टीना मुनीम की प्रेम कहानी के चर्चे आज भी होते हैं. टीना अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. टीना की जोड़ी सबसे अधिक राजेश खन्ना के साथ जमी. वो उनके साथ करीब 11 फिल्मों में नजर आईं. टीना मुनीम अपने करियर के पीक पर थीं, जब उनकी लाइफ में अनिल अंबानी की एंट्री हुई. शुरू में टीना ने अनिल अंबानी को इग्नोर भी किया. कहते हैं कि टीना मुनीम को ब्लैक साड़ी में देखकर अनिल अंबानी उन पर अपना दिल हार बैठे थे. 


शादी में देखा था पहली बार 
एक शादी में टीना को ब्लैक साड़ी में देखकर अनिल उन पर फिदा हो गए थे. पहली मुलाकात का किस्सा सिमी ग्रेवाल के शो में बताते हुए अनिल ने कहा था, "मैंने पहली बार टीना को एक शादी में देखा. शादी में वो अकेली ऐसी थीं जिन्होंने काली साड़ी पहन रखी थी. काली साड़ी फ्यूनरल पर पहनकर जाते हैं, शादी में नहीं". जिस पर टीना कहती हैं, "ये हमेशा मुझसे ये बात कहते हैं. हमेशा मुझसे पूछते रहते हैं कि तुमने उस दिन काले रंग की साड़ी क्यों पहनी थी". अनिल अंबानी ने इस दौरान बताया कि टीना उन्हें उस दिन काफी खूबसूरत लगीं.


फिलाडेल्फिया में टीना और अनिल दूसरी बार मिले थे. अनिल किसी काम से तो टीना किसी फंक्शन के लिए वहां पहुंची थीं. अनिल ने बताया कि मीटिंग के दौरान टीना ने उन्हें इग्नोर कर दिया. वे कहते हैं, "टीना ने मुझे इग्नोर किया. उन्हें उस दिन शायद दो तीन और डेट्स पर जाना था". जिस पर टीना कहती हैं, "ये सही नहीं. मैं इन्हें जानती नहीं थी. किसी ने इन्हें मुझसे इंट्रोड्यूस करवाया और कहा कि वो आपकी तारीफ करते हैं बहुत. मैंने उनकी तरफ देखा और मुस्कुरा दिया. अनिल मुझे बाहर ले जाना चाहते थे, लेकिन मैं उन्हें नहीं जानती थी इसलिए ना कह दिया".


शादी के खिलाफ था अंबानी परिवार
1986 में टीना के भतीजे ने दोनों की मुलाकात करवाई और इसके बाद दोनों कई बार मिले और आखिरकार प्यार हो ही गया. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन अंबानी परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से बहू लाने के खिलाफ था. इस वजह से दोनों अलग भी हो गए. टीना आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं. 1989 में अमेरिका में भूकंप आया था. टीना की खैर खबर लेने के लिए अनिल ने उनका नंबर निकाला और उन्हें दोबारा कांटेक्ट किया. यहां से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दुनिया की फिक्र छोड़ते हुए कपल ने 1991 में शादी कर ली. 


ये भी पढ़ें: 


Zoya Akhtar से लेकर ये दिग्गज डायरेक्टर भी ओटीटी पर दिखा चुके हैं अपना भौकाल, ये रही लिस्ट