Anil Kapoor Birthday Special: बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर आज अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर 1965 को हुआ था. इस उम्र में भी अनिल कपूर बेहद फिट और एक्टिव नजर आते हैं. अनिल कपूर बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जिन्हें स्टारडम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. चलिए यहां जानते हैं बॉलीवुड के सुपर स्टार अनिल कपूर के फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी.


गैराज में किया काम
अनिल कपूर आज काफी शानदार लाइफ जीते हैं. मुंबई में उनका शानदार बंगला है और लग्जरी गाड़ियों से लेकर नौकर-चाकर की कोई कमी नहीं है. लेकिन अनिल कपूर की लाइफ हमेशा से ऐसी नहीं थी. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. बताया जाता है कि अनिल कपूर जब सपनों की नगरी मुंबई आए थे तब उनके परिवार की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं थी. संघर्ष के उन दिनों में पैरों में चप्पल जूते भी नहीं होते थे. कई बार वे तपती सड़कों पर नंगे पांव भी चले. यहां तक कि पैसों के लिए उन्हें राज कपूर के गैराज में भी काम करना पड़ा था. अनिल कपूर गैराज में रहते भी थे. हालांकि बाद में उन्होंने एक कमरा किराए पर लिया था और वे वहां काफी समय कर रहे थे.




कैसे शुरु हुआ फिल्मी करियर
अनिल कपूर का फिल्मी करियर तेलुगु फिल्म से शुरु हुआ था. उन्होंने  1980 में तेलुगु फिल्म ‘वामसा वृक्षम’ से अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू किया था. हालांकि 1979 में आई फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ में अनिल कपूर ने कैमियो रोल भी किया था लेकिन लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘वामसा वृक्षम’ ही थी. साल 1983 से अनिल कपूर की किस्मत चमकी और उन्हे ‘वो सात दिन’ में बतौर लीड एक्टर पहला बड़ा ब्रेक मिला. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इसके बाद साल 1984 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘मशाल’ से अनिल कपूर की एक्टिंग की गाड़ी चल निकली और उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिल गई. हालांकि शेखर कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई और अनिल कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए., तब से लेकर आज तक अनिल कपूर फिल्में किए जा रहे हैं और इसी के साथ कभी नंगे पांव चलने वाले अनिल कपूर का बैंक बैलेंस भी बढ़ता जा रहा है.




 अनिल कपूर की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है
अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. अनिल कपूर सुनीता से पहली मुलाकात में ही दिल लगा बैठे थे. उस दौरान अनिल एक स्ट्रगलिंग एक्टर हुआ करते थे और सुनीता काफी फेमस मॉडल थीं. ये वो समय था जब अनिल की जेब खाली रहती थी और सुनीता ही उनका खर्चा उठाया करती थीं. बाद में 19 मई 1984 में ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई.


आज अनिल और सुनील हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. इस जोड़ी के तीन बच्चे हैं सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर. तीनों ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. सोनम जहां कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं तो वहीं रिया पर्दे के पीछे रहकर काम करती हैं. वहीं हर्षवर्धन भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की आनंद आहूजा के साथ शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा भी है. यानी अनिल कपूर नाना भी बन चुके है. लेकिन इस उम्र में भी अनिल किसी यंग एक्टर की तरह ही फिल्मों में पूरे जोश के साथ काम-करते नजर आते हैं. 


ये भी पढ़ें:-करीना-फरदीन के लव मेकिंग सीन को देख आग बबूला हो गए थे शाहिद, हो गई थी मारपीट, जानें पूरा किस्सा