‘फन्ने खां’ का पहला पोस्टर जारी, अपने ख्वाबों का दीदार करते नज़र आए अनिल कपूर
‘फन्ने खां’ एक म्यज़िकल कॉमेडी फिल्म होगी. इसमें अनिल कपूर एक स्ट्रगलिंग सिंगर की भूमिका में नज़र आएंगे जो संगीत की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता है.
![‘फन्ने खां’ का पहला पोस्टर जारी, अपने ख्वाबों का दीदार करते नज़र आए अनिल कपूर Anil kapoor, Aishwarya Rai Bachchan starrer fanney khan first poster out ‘फन्ने खां’ का पहला पोस्टर जारी, अपने ख्वाबों का दीदार करते नज़र आए अनिल कपूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/24211242/anil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘फन्ने खां’ का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. पोस्टर में अनिल कपूर को पीछे से दिखाया गया है. साथ ही पोस्टर में दिग्गज गायक मोहम्मद रफी की तस्वीर भी नज़र आ रही है.
आपको बता दें कि ‘फन्ने खां’ एक म्यज़िकल कॉमेडी फिल्म होगी. इसमें अनिल कपूर एक स्ट्रगलिंग सिंगर की भूमिका में नज़र आएंगे जो संगीत की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता है. फिल्म में अनिल कपूर के किरदार का नाम ही फन्ने खां है.
Yeh aise hi ek #Fanney Khan ki kahani hai...meri kahani... Teaser out on June 26! #AishwaryaRai @RajkummarRao @tseriesmusic @fanneykhanfilm @ROMPPictures @AtulManjrekar pic.twitter.com/l8cGgNKr34
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 24, 2018
ऐश्वर्या राय का फन्ने खां का लुक पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है. ऐश्वर्या इस फिल्म में दो साल बाद एक बार फिर वापसी कर रही हैं. आखिरी बार वह करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नज़र आई थीं.
पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है. साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘फन्ने खां’ इसी साल 3 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अतुल मांजरेकर ने किया है.
इस फिल्म में ऐश्वर्या और अनिल कपूर की जोड़ी काफी समय बाद देखने को मिल रही है. रील लाइफ में इस जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)