एक्सप्लोरर
Advertisement
Total Dhamaal : ट्रेलर लॉन्च पर बोलीं माधुरी दीक्षित,अनिल कपूर में कुछ भी नहीं बदला
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सन 2000 में आयी फिल्म 'पुकार' में दिखी थी. जब माधुरी से पूछा गया कि इतने सालों में अनिल कपूर में क्या बदलाव आएं तो माधुरी ने मुस्कुराते हुए कहा, "अनिल कपूर में कुछ भी नहीं बदला है, वो कभी बदल ही नहीं सकते हैं."
मुम्बई : 'तेज़ाब', 'दिल', 'बेटा' जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में देनेवाली अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी जल्द 'टोटल धमाल' में नज़र आएगी. फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनिल कपूर ने पिछले तीन दशकों में माधुरी दीक्षित के साथ कई फ़िल्मों में साथ काम करने और इस फिल्म के लिए एक बार से साथ जुड़ने के अपने अनुभवों को कुछ यूं बयां किया, "हमारा एसोशिएशन बेहद फिनॉमिनल रहा है. फिर से साथ आने से महज प्रोफेशनली ही नहीं, बल्कि इमोशनली भी मुझे सुकून मिला."
आखिरी बार अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सन 2000 में आयी फिल्म 'पुकार' में दिखी थी. जब माधुरी से पूछा गया कि इतने सालों में अनिल कपूर में क्या बदलाव आएं तो माधुरी ने मुस्कुराते हुए कहा, "अनिल कपूर में कुछ भी नहीं बदला है, वो कभी बदल ही नहीं सकते हैं."
खैर, अनिल कपूर से जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी खास मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उनसे मिलने का अनुभव बेहद बढ़िया रहा. मैं उनसे तब से मिलना चाह रहा था, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. मैंने उनके जैसा मेहनती शख़्स नहीं देखा."
'धमाल' फिल्म की तीसरी फ्रेंजाइस फ़िल्म 'टोटल धमाल' में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा अजय देवगन, जावेद जाफ़री, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, बमन ईरानी, रितेश देशमुख भी प्रमूख भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म का निर्देशन किया है इंद्रकुमार ने.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion