Anil Kapoor-Anupam Kher On Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट की वजह से बुरी तरह से घायल हो गए हैं. शुक्रवार 30 दिसंबर को ऋषभ पंत की बीएमडब्लू कार सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसकी वजह से ऋषभ को काफी चोटें आईं हैं और वह देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं. ऐसे में बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अनुपम खेर (Anupam Kher) ऋषभ पंत का हाल जानने के लिए शनिवार को अस्पताल पहुंचे हैं.


ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अनिल कपूर-अनुपम खेर


टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए इस समय हर कोई सलामती के दुआ मांग रहा है. सबके फेवरेट ऋषभ के लिए बॉलीवुड के कालाकर भी जल्द ठीक होने की कमाना कर रहे हैं. इस बीच एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनिल कपूर और अनुपम खेर 31 दिसंबर शनिवार को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में पहुंचे हैं. जहां उन्होंने क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात कर उनका हाल जाना  हैं. इस दौरान अनिल और अनुपम ने ऋषभ पंत की मां से बातचीत भी की है. उन्होंने कहा है कि हम लोगों से ये अपील करते हैं कि वह उनके (ऋषभ पंत) जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करें. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. 






कैसे हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट


30 दिसंबर को शुक्रवार की सुबह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी मां से मिलने दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे थे. अचानक नींद आने की वजह से ऋषभ पंत की तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार डिवाडर जा टकरा गई, जिसकी वजह से उनकी कार में आग लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से ऋषभ पंत को कार से बाहर निकाला गया. ये हादसा हरिद्वार के पास रुढ़की हाइवे पर बताया जा रहा है. बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई हैं.


यह भी पढ़ें- 'गंगूबाई काठियावाड़ी' देख आलिया भट्ट से इम्प्रेस हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस Sophia Di Martino, जमकर की तारीफ