Reaction: दर्शकों के दिल को धड़का रही 'धड़क', अर्जुन बोले- जाह्ववी मुझे तुम पर गर्व है
स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखने के बाद कई सितारों में सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी रिएक्शन दिया है.
नई दिल्ली: ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर काफी समय से अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' के प्रमोशन में बिजी थे. ऐसे में ये फिल्म आज यानि 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराठ' का ऑफिशयल हिन्दी रीमेक है. फिल्म की रिलीज से पहले बॉलीवुड स्टार्स के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखने के बाद कई सितारों में सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन दिया है. ये फिल्म शूटिंग की शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में यहां देखिए फिल्म देखने वाले बॉलीवुड स्टार्स के कुछ खास रिएक्शंस:
जाह्नवी कपूर के चाचा और अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया, "मैंने कल रात धड़क देखी और इसे देखने के बाद सिर्फ ये ही कह सकता हूं कि ईशान और जाह्नवी अपने आप में स्टार हैं! उनकी मासूमियत और प्यार आपका दिल चुराने वाली हैं."
Saw #Dhadak last night and all I have to say is #JanhviKapoor & @imIshaanKhatter both are already stars! Their innocence & love will steal your hearts for sure! Loved it!@DharmaMovies @karanjohar @ShashankKhaitan @ZeeStudios_
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 15, 2018
अभिनेता वरुण धवन ने ट्वीट किया, "धड़क में शशांक खेतान बेहद अच्छा काम किया है. फिल्म में ईशान और जाह्नवी बेहद जबरदस्त हैं. ये एक ऐसी फिल्म है जो सभी का दिल छूने वाली है साथ ही बेहद खास मैसेज भी समाज को देगी. इस फिल्म को थिएटर में देखिए. शशांक मैं तुम्हारी सफलता से बेहद खुश हूं लेकिन उससे भी ज्यादा इस बात से कि तुम बदले नहीं वही इंसान हो."
Dhadak Movie Review: आपका दिल नहीं धड़का पाएगी 'धड़क'
#DHADAK is @ShashankKhaitan finest work. Ishaan and Jaanvi are incredible in the film. It’s a film which will touch everyone’s heart and give an important message. Go catch it in the theatre. Shashank I’m so happy to see your growth but happier cause your the same person. pic.twitter.com/9fmcyDfZcX
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 19, 2018
जाह्नवी कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया, "ये फिल्म आज रिलीज हो रही है. शशांक खेतान ने इस लव स्टोरी के साथ दिल को छू लेने वाला काम किया है... उन्होंने इन दोनों को काफी अच्छे तरीके से काम कराया है. ईशान तुमने किरदार में जान डाल दी और जाह्नवी तुमे देखने के बाद मेरे पास शब्द नहीं हैं, मुझे तुम पर गर्व है."
It’s out today #Dhadak !!! @ShashankKhaitan has made a heart warming & yet gut wrenching love story....he’s handled the 2 Of them so deftly. Ishan u have nailed the simplicity & energy of a young kid who just sees purity in love Janhvi u left me speechless so bloody proud of u...
— Arjun Kapoor (@arjunk26) July 20, 2018
फिल्म मेकर आशुतोष गोविकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जाह्नवी कपूर ने देखने वाला काम किया है! उसकी परफॉर्मेंस देखने के बाद मैं हैरान हूं. ईशन खट्टर वाकई बेहद उर्जावान अभिनेता हैं. करण जौहर को एक और बॉक्स ऑफिस सफलता के लिए बधाई."
ENJOYED #Dhadak !!#JanhviKapoor is so immensely watchable! She surprised me with her ENDEARING performance! @imIshaanKhatter is a completely ENERGETIC actor!@AjayAtulOnline ‘s title track is on LOOP! CONGRATS @karanjohar @ShashankKhaitan for yet another BO success! pic.twitter.com/0Rj6ziBkUr
— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) July 19, 2018
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने ट्वीट किया, "कल रात मैंने धड़क देखी. मैं काफी सारी भावनाओं के साथ भर गई. ईशान और जाह्नवी बेहद शानदार हैं. उन्होंने एक भी बीट पर खराब काम नहीं किया है. एक्टिंग से लेकर डांस तक दोनों ने हर चीज को पर्दे पर बखूबी उकेरा है. करण जौहर सिर्फ तुम ही कर सकते हो."
क्या क्रिटिक्स का दिल धड़का पाई जाह्नवी-ईशान की 'धड़क', यहां पढ़ें Critics Review
Watched #dhadak last night I walked out with so many emotions,to begin with #jhanavi n #Ishaan are absolutely brilliant..they did nt get a single beat wrong,they performed like pros,danced like lightening and looked youthful and gorgeous. I’m blown away.. @karanjohar only u can.
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) July 19, 2018
no one depicts old world charm n modern day romance as beautifully as @ShashankKhaitan .I remember speaking to @karanjohar once on #nofilterneha when he said he finds actors n makes stars out of them,n #dhadak is so true to his words This film n its romance is beautiful n brave.
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) July 19, 2018
दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया, "धड़क बेहद खूबसूरत और इंटेंस फिल्म है. करण जौहर, शशांक खेतान, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर सभी ने बेहद उमदा काम किया है. मुझे भरोसा है कि तुम अपने काम से सभी का दिल जीत लोगे. इस बड़ी फिल्म के लिए मेरी ओर से सभी को ढेरों शुभकामनाएं."
#Dhadak is so beautiful yet an intense film! I totally loved it @karanjohar @ShashankKhaitan ????#Ishaan & #Janhvi I'm sure you will win over everyone with your wonderful performances. Sending out my best wishes to the entire team for the big release tomorrow!????
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 19, 2018
वहीं जाह्नवी कपूर की बहन और अभिनेत्री सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या शानदार डेब्यू है. जाह्नवी कपूर मुझे तुम पे गर्व है. शशांक खेतान जबरदस्त काम किया है. "
इसके साथ ही रेखा और करिश्मा कपूर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें रेखा फिल्म देखने के बाद जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को एक साथ गले लगा रही हैं.What a stunning debut @janhvikapoor so so proud! Moved beyond words. @ishaankhattar you are magnificent. And this is all thanks to @ShashankKhaitan who has brilliantly captured their innocence, vulnerability and strength! Stunned!!!!!!
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) July 14, 2018