नई दिल्ली: ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर काफी समय से अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' के प्रमोशन में बिजी थे. ऐसे में ये फिल्म आज यानि 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये फिल्म मराठी फिल्म 'सैराठ' का ऑफिशयल हिन्दी रीमेक है. फिल्म की रिलीज से पहले बॉलीवुड स्टार्स के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखने के बाद कई सितारों में सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन दिया है. ये फिल्म शूटिंग की शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में यहां देखिए फिल्म देखने वाले बॉलीवुड स्टार्स के कुछ खास रिएक्शंस:


जाह्नवी कपूर के चाचा और अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया, "मैंने कल रात धड़क देखी और इसे देखने के बाद सिर्फ ये ही कह सकता हूं कि ईशान और जाह्नवी अपने आप में स्टार हैं! उनकी मासूमियत और प्यार आपका दिल चुराने वाली हैं."





अभिनेता वरुण धवन ने ट्वीट किया, "धड़क में शशांक खेतान बेहद अच्छा काम किया है. फिल्म में ईशान और जाह्नवी बेहद जबरदस्त हैं. ये एक ऐसी फिल्म है जो सभी का दिल छूने वाली है साथ ही बेहद खास मैसेज भी समाज को देगी. इस फिल्म को थिएटर में देखिए. शशांक मैं तुम्हारी सफलता से बेहद खुश हूं लेकिन उससे भी ज्यादा इस बात से कि तुम बदले नहीं वही इंसान हो."


Dhadak Movie Review: आपका दिल नहीं धड़का पाएगी 'धड़क'





जाह्नवी कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया, "ये फिल्म आज रिलीज हो रही है. शशांक खेतान ने इस लव स्टोरी के साथ दिल को छू लेने वाला काम किया है... उन्होंने इन दोनों को काफी अच्छे तरीके से काम कराया है. ईशान तुमने किरदार में जान डाल दी और जाह्नवी तुमे देखने के बाद मेरे पास शब्द नहीं हैं, मुझे तुम पर गर्व है."


Dhadak Screening: प्रेग्नेंट वाइफ मीरा को लेकर पहुंचे शाहिद कपूर, तो व्हील चेयर पर आईं जाह्नवी की दादी





फिल्म मेकर आशुतोष गोविकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जाह्नवी कपूर ने देखने वाला काम किया है! उसकी परफॉर्मेंस देखने के बाद मैं हैरान हूं. ईशन खट्टर वाकई बेहद उर्जावान अभिनेता हैं. करण जौहर को एक और बॉक्स ऑफिस सफलता के लिए बधाई."





अभिनेत्री नेहा धूपिया ने ट्वीट किया, "कल रात मैंने धड़क देखी. मैं काफी सारी भावनाओं के साथ भर गई. ईशान और जाह्नवी बेहद शानदार हैं. उन्होंने एक भी बीट पर खराब काम नहीं किया है. एक्टिंग से लेकर डांस तक दोनों ने हर चीज को पर्दे पर बखूबी उकेरा है. करण जौहर सिर्फ तुम ही कर सकते हो."


क्या क्रिटिक्स का दिल धड़का पाई जाह्नवी-ईशान की 'धड़क', यहां पढ़ें Critics Review








दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया, "धड़क बेहद खूबसूरत और इंटेंस फिल्म है. करण जौहर, शशांक खेतान, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर सभी ने बेहद उमदा काम किया है. मुझे भरोसा है कि तुम अपने काम से सभी का दिल जीत लोगे. इस बड़ी फिल्म के लिए मेरी ओर से सभी को ढेरों शुभकामनाएं."





वहीं जाह्नवी कपूर की बहन और अभिनेत्री सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या शानदार डेब्यू है. जाह्नवी कपूर मुझे तुम पे गर्व है. शशांक खेतान जबरदस्त काम किया है. "





इसके साथ ही रेखा और करिश्मा कपूर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है जिसमें रेखा फिल्म देखने के बाद जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को एक साथ गले लगा रही हैं.