Anil Kapoor Net Worth: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर 80 के दशक से काम कर रहे हैं. एक्टर ने 100 से ज्यादा फिल्में की हैं और अभी भी लगातार काम कर रहे हैं. उन्हें फाइटर,एनिमल जैसी फिल्मों में काम किया है. अनिल कपूर ने अपने करियर में करोड़ों की नेटवर्थ बनाई है. वो अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. 


कितनी है अनिल कपूर की नेटवर्थ?
अनिल कपूर 4 दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. एक्टर ने प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू कर लिया है. 2002 में उन्होंने फिल्म बधाई हो बधाई में प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया था. अनिल कपूर की नेटवर्थ की बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक,  134 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स हैं कि अनिल कपूर की सालाना इनकम 12 करोड़ रुपये है. वो 1 करोड़ रुपये महीने का कमाते हैं. इसके अलावा वो एक फिल्म में काम करने का 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.


अनिल कपूर ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करते हैं. वो एक ब्रांड एंडोर्समेंट का तकरीबन 55 लाख रुपये चार्ज करते हैं.इसके अलावा मुंबई के जुहू में उनका 30 करोड़ रुपये का बंगला भी है. ये बंगला 3 मंजिल का है. इसमें प्राइवेट एलिवेटर है. उनका एक दुबई में भी टू-बेडरूम अपार्टमेंट है. इसके अलावा उनका अमेरिका में भी लग्जरी अपार्टमेंट है. अमेरिका में अपार्टमेंट उन्होंने बेटे की पढ़ाई की वजह से लिया था. 


अनिल कपूर का कार कलेक्शन
अनिल कपूर के कार कलेक्शन पर नजर डालें तो BMW luxury है और इसकी कीमत तकरीबन 1.45 करोड़ रुपये है. लैंबॉर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर भी है. उनके पास ऑडी, जगुआर, मर्सिडीज बेंज एस क्लास भी हैं.


अनिल कपूर के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें पिछली बार फिल्म सवी में देखा गया था. अब उनके हाथ में दो फिल्में हैं. वो वॉर 2 और एल्फा में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें- Pushpa 2 BO Collecton: बाहुबली को पछाड़ने के बाद भी ये तीन रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 से इतना पीछे