Anil Kapoor Completed 40 Years In Bollywood: बॉलीवुड के 'मिस्टर इंडिया' यानी अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे हो गए हैं.  66 साल की उम्र में भी स्क्रीन पर उनका जलवा कायम है. नाना बनने के बाद भी उनकी फिटनेस किसी यंग मैन की तरह बरकरार है.वहां हिंदी फिल्मों में उनकी आज भी उतनी ही डिमांड हैं जितना कभी 90 के दशक में हुआ करती थी.


अनिल ने 1983 में फिल्म 'वो सात दिन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब उन्होंने एक्टिंग करियर में 40 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताने की कोशिश की है कि वे पिछले 40 सालों से वही काम कर रहे हैं जो उन्हें पसंद है.


इंस्टाग्राम पर शेयर की खास पोस्ट
अनिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फिल्म 'वो सात दिन' की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा- 'आज एक एक्टर और एक एंटरटेनर के तौर पर मुझे 40 साल पूरे हो गए... आपके और दर्शकों के देने और आशीर्वाद देने के 40 साल! कहते हैं कि जब आप कुछ ऐसा कर रहे होते हैं जो आपको पसंद है, तो समय यूं ही बीत जाता है... कोई हैरानी की बात नहीं कि 4 दशक पलक झपकते ही गुजर जाते हैं!'





भाई और पिता को कहा शुक्रिया
अनिल ने पोस्ट में आगे लिखा- 'मैं यहीं का हूं, यही मुझे करना है और मुझे यहीं होना चाहिए... इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत से लोगों ने मेरी मदद की है, लेकिन मैं खास तौर पर दिवंगत बापू साहब, मेरे भाई @boney.kapoor और मेरे पापा सुरिंदर कपूर को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे #Woh7Din में पहला मौका दिया...'


नसीरुद्दीन शाह और पदमिनी कोल्हापुरी को भी दिया क्रेडिट
एक्टर ने पोस्ट में आगे कहा- 'मैं नसीरुद्दीन शाह और पदमिनी कोल्हापुरी का भी हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा जिन्होंने एक न्यू कमर को मौका दिया. उनके स्टारडम ने मुझे उम्मीद से कहीं ज्यादा चमकाया. आज मैं जो कुछ भी हूं उसका क्रेडिट इन दिग्गजों और आप सभी से मुझे मिले प्यार को जाता है... इन 40 सालों के पूरे होने के मौके पर, मैं द नाइट मैनेजर पार्ट 2 और एनिमल के साथ दो बेहद खास अवतारों में आपके पास आ रहा हूं... मुझे उम्मीद है कि आप मुझे वैसे ही प्यार और सपोर्ट देते रहेंगे जैसे कि हमेशा करते रहे हैं...'






बता दें कि अनिल कपूर 'द नाइट मैनेजर पार्ट 2' में आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. वहीं 'एनीमल' में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अवनीत कौर के उम्र के फासले पर Kangana Ranaut ने दिया जवाब, इरफान खान से बताया कनेक्शन