क्या Anil Kapoor के इंस्टा पोस्ट डिलीट करने का 'मिस्टर इंडिया 2' से है कनेक्शन? अब बोनी कपूर ने बताया सच
Anil Kapoor: अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी डीपी सहित सभी पोस्ट डिलीट कर सभी को हैरान कर दिया था. वहीं अब इसे लेकर बोनी कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है.
Anil Kapoor Delete Insta Account: अनिल कपूर बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम तरह के किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाई है. बॉलीवुड के इस एवरग्रीन एक्टर की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. वहीं बीते दिन अनिल ने अचानक अपने सारे इंस्टा पोस्ट को डिलीट कर फैंस को हैरान कर दिया. एक्टर की बेटी सोनम कपूर और दामाद आनंद आहूजा ने भी इस पर हैरानी जताई. इन सबके बीच फैंस अटकले लगा रहे हैं कि एक्टर ने ऐसा ‘मिस्टर इंडिया 2’ की अनाउंसमेंट के लिए किया है. और वे मिस्टर इंडिया (1987) में अपने किरदार की तरह ही सोशल मीडिया पर 'इनविजिबल' हो गए हैं.वहीं अब अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
अनिल कपूर के इंस्टा पोस्ट डिलीट करने पर बोनी कपूर क्या कहा?
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने अनिल कपूर द्वारा अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट करने पर अपना रिएक्शन दिया है. पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबित एक सूत्र से जानकारी मिली थी अनिल के इंस्टा पोस्ट डिलीट करने का कनेक्शन ‘मिस्टर इंडिया 2’ से था. वहीं इंटरव्यू के दौरान बोनी ने कहा कि उन्होंने अभी तक अनिल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल नहीं देखी है, इसलिए जब तक सब कुछ ठीक नहीं हो जाता, मिस्टर इंडिया 2 को लेकर वे कुछ कमेंट नहीं करना चाहेंगे.
बोनी ने आगे कहा, ''मुझे देखने दो, मैंने खुद इसे नहीं देखा है. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझे कुछ दिखाना चाहते हैं." बोनी ने आगे कहा कि वह मिस्टर इंडिया 2 की अनाउंसमेंट के बारे में तभी बात कर पाएंगे जब तक कि "सब कुछ मैच्योर नहीं हो जाता."
1987 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है ‘मिस्टर इंडिया’
|बता दें कि ‘मिस्टर इंडिया’ 1987 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था और शेखर कपूर ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म में अनिल कपूर ने एक अनाथालय चलाने वाले शख्स का रोल प्ले किया था. उसे एक ऐसी घड़ी मिलती है जिससे वो गायब हो सकता है. फिल्म में दिवंगत श्रीदेवी ने भी अहम रोल प्ले किया था. वहीं मोगैम्बो का आइकॉनिक किरदार अमरीश पुरी ने निभाया था जबकि कैलेंडर के रोल में सतीश कौशिक नजर आए थे. ‘मिस्टर इंडिया’ के गाने भी बेहद पसंद किए गए थे और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.
अनिल कपूर वर्क फ्रंट
अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगें. फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में ‘एनिमल’ का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें अनिल को रणबीर कपूर के पिता के किरदार में देखा गया. ये फिल्म सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को दस्तक देगी. इसके अलावा अनिल कपूर सिद्धार्थ आनंद की ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ में भी अहम रोल करते नजर आएंगें. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.