मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर ने संकेत दिए हैं कि अगर उन्हें कोई निर्माता मिले तो वह फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का रीमेक बनाने के लिए तैयार हैं. अनिल ने ट्वीट किया, "'टोटल धमाल' की शूटिंग से पहले प्रेरणा लेने के लिए 'चलती का नाम गाड़ी' देख रहा हूं. क्या आप उस समय की सादगी को याद नहीं करते? अगर कोई फिल्म बनाने वाला है तो रणवीर सिंह, वरुण धवन और मैं तैयार हैं अशोक, किशोर और अनुप कुमार का किरदार निभाने के लिए."
फिल्म 'टोटल धमाल' का निर्माण इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया और अजय देवगन कर रहे हैं. इस फिल्म में अजय, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, अरसद वारसी और जावेद जाफरी भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
इसके अलावा अनिल कपूर फिल्म 'रेस 3' में सलमान खान के साथ नज़र आने वाले हैं.