Anil Kapoor Joins Time 100 AI: बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर अपने करियर में अब तक कई फिल्में कर चुके हैं. बीते दिनों एक्टर ने अपने फैंस का मनोरंजन 'बिग बॉस ओटीटी 3' के जरिए किया था. गौरतलब है कि अनिल कपूर ने इस शो को होस्ट किया था. अब अनिल कपूर के नाम फिलहाल एक खास उपलब्धि जुड़ गई है. 


अनिल कपूर को अब 'टाइम 100 एआई' लिस्ट में जगह मिली है. अनिल कपूर ने टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह बनाकर सभी को हैरान कर दिया है. इसमें भारत से और भी कई नाम के अलावा दुनिया की कई पॉपुलर हस्तियां शामिल हैं.


अनिल कपूर ने 'टाइम' को कहा धन्यवाद






इस लिस्ट में जगह मिलने पर अनिल कपूर ने 'टाइम' को धन्यवाद कहा है. अनिल ने टाइम मैगजीन के कवर पेज की और अपनी एक अन्य तस्वीर इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. एक्टर ने पोस्ट में लिखा है कि, 'अत्यधिक कृतज्ञता और विनम्र हृदय के साथ, मैं खुद को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फ्यूचर को आकार देने वाले दूरदर्शी लोगों में से एक पाता हूं. टाइम द्वारा दी गई यह मान्यता सिर्फ एक सम्मान नहीं है, बल्कि इनोवेशन एंड क्रिएटिविटी की जर्नीपर चिंतन का एक पल है, @टाइम इस कोशिश को पहचानने के लिए धन्यवाद.'


लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौत इंडियन एक्टर हैं अनिल


खास बात ये है कि 'टाइम 100 एआई' लिस्ट में जगह बनाने वाले अनिल कपूर इंडिया के इकलौते एक्टर हैं. उनके अलावा मैगजीन में न ही किसी बॉलीवुड एक्टर ने जगह बनाई है और न ही साउथ का कोई सुपरस्टार ये कमाल कर पाया है. हालांकि लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर अनिल को किस वजह से टाइम ने इस लिस्ट के लिए चुना है. तो चलिए आपको बताते हैं कि अनिल के टाइम 100 एआई लिस्ट में शामिल होने की वजह क्या है.


अनिल कपूर को इस वजह से मिली लिस्ट में जगह


एक्टर ने AI के जरिए अपने पर्सनैलिटी राइट्स के दुरुपयोग के खिलाफ आवाज उठाई थी. अनिल कपूर ने साल 2023 में अपने फेमस डायलॉग 'झकास' का इस्तेमाल करने और इसे लोगों द्वारा दुरूपयोग करके पैसे कमाने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए एक याचिका दायर की थी. दिल्ली हाई कोर्ट ने ऐसे में एक्टर के डायलॉग 'झकास', नाम, तस्वीर, आवाज और निक नेम 'AK' के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश दिया था. ये कदम उठाने के चलते अब अनिल को एक खास अचीवमेंट हासिल हुई है.


इन मशहूर हस्तियों ने भी बनाई जगह


अनिल कपूर के अलावा भारत के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, इंफोसिस के को-फाउंडर और अध्यक्ष नंदन नीलेकणी, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और हॉलीवुड स्टार स्कारलेट जॉनसन को भी 'टाइम 100 एआई' लिस्ट में स्थान मिला है. 


यह भी पढ़ें: सनी देओल की 'बॉर्डर' 2 में हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री, 'फौजी' के किरदार में नजर आएंगे एक्टर, देखें वीडियो