अरुण जेटली के निधन पर अनिल कपूर ने जताया शोक, ऐसे याद की 20 साल पहले की ये मुलाकात
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने 20 साल पहले की उनसे हुई एक खास मुलकाता को याद किया. अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते समय अनिल कपूर ने लिखा कि वो उनसे कई साल पहले मिले थे और वो मुलाकात आज तक उन्हें याद है.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने 20 साल पहले की उनसे हुई एक खास मुलकाता को याद किया. अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते समय अनिल कपूर ने लिखा कि वो उनसे कई साल पहले मिले थे और वो मुलाकात आज तक उन्हें याद है.
अनिल कपूर ने लिखा, ''मैं अरुण जेटली जी से करीब 20 साल पहले पहली बार मिला था और तभी से उनका प्रशंसक रहा हूं. उनका निधन इस देश के लिए बड़ी क्षति है. आपको हमेशा याद किया जाएगा. परिवार के साथ मेरी संवेदना .'
Met Shri #ArunJaitley Ji almost 20 years back for the first time & have been his admirer ever since. His demise is a huge loss for our nation. Will be truly missed. My heartfelt condolences to the family. 🙏🏻 pic.twitter.com/XsBXwQnpj0
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 24, 2019
इस दुखद खबर के मिलते ही वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि देश के लिए उन्होंने जो भी किया उसे हमेशा याद किया जाएगा. वरुण ने लिखा, ''ईश्वर अरुण जेटली की आत्मा को शांति दे. आपके द्वारा की गई हर चीज के लिए शुक्रिया, आप हमेशा याद किए जाएंगे. परिवार के प्रति संवेदना.''
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी उन्हें श्रद्धांजली दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अरुण जेटली जी के निधन से बेहद दुखी हूं. ये बीजेपी और पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है. वह एक कट्टरपंथी और करिश्माई नेता थे. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.
आपको बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज एम्स में 66 साल की उम्र में निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार थे और एम्स में उनका इलाज चल रहा था. अरुण जेटली ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर आखिरी सांस ली. जेटली 9 अगस्त से ही अस्पताल में भर्ती थे और उनकी तबीयत लगातार खराब हो रही थी. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया.