Nayak Box Office: बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप हुई थी लेकिन जब ये फिल्में टीवी पर आईं तो छा गईं. हिंदी सिनेमा के अब तक के सफर में ऐसी कई फिल्में लिस्टेड हैं लेकिन यहां बात साल 2001 में आई फिल्म नायक: द रियर हीरो की कर रहे हैं. अनिल कपूर स्टारर फिल्म नायक को टीवी पर काफी पसंद किया गया और इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स इसके सीक्वल (Nayak 2) के बारे में सोच रहे हैं.
हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने 'नायक 2' को कंफर्म किया है. फिल्म नायक 2 को लेकर उन्होंने बताया कि इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और उसके बाद कास्ट फाइल की जाएगी. चलिए आपको इसके बारे में पूरी डिटेल्स बताते हैं.
'नायक 2' को प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म
पिंकविला के मुताबिक, दीपक मुकुट ने बताया कि उन्होंने को-प्रोड्यूसर एएम रतनाम से बात की थी और वो फिल्म का सीक्वल बनाने के लिए हामी भरी. इसके बाद फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया गया है.
उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि 'नायक 2' में एक बार फिर अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की जोड़ी को दोहराया जाएगा. कपल के तौर पर अनिल कपूर और रानी मुखर्जी को लोगों ने काफी पसंद किया था और उस फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे.
'नायक: द रियल हीरो' बॉक्स ऑफिस
7 सितंबर 2001 को रिलीज हुई फिल्म नायक: द रियल हीरो का निर्देशन एस शंकर ने किया था. इस फिल्म में म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने किया था. फिल्म का स्क्रीनप्ले एस शंकर और अनुराग कश्यप ने किया था. फिल्म में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे.
Sacnilk के अनुसार, फिल्म नायक का बजट 20 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 19.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म कुछ लाख से मात खाई और फ्लॉप हो गई. हालांकि, इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स जी सिनेमा ने खरीदे थे और इसे बार-बार उस चैनल पर दिखाया जाता है. टीवी पर आने के बाद ये फिल्म काफी पसंद की गई और फिर लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ गई. यूट्यूब पर आप इस फिल्म को फ्री में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Casted Vote: रणबीर कपूर ने प्रेम चोपड़ा के पैर छुए, वोट डालने के बाद दिया पोज, शरमन जोशी भी आए नजर