Anil Kapoor On Rakesh Jhunjhunwala: अनिल कपूर ने कुछ इस तरह किया राकेश झुनझुनवाला को याद, बताया परिवार और बेटी का शुभचिंतक
Anil Kapoor Rakesh Jhunjhunwala Death: भारतीय इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला 14 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह गए. वहीं अब बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने उन्हें याद किया है.
Anil Kapoor On Rakesh Jhunjhunwala: भारत के वॉरेन बफेट और शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले भारतीय इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे. 62 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से देश को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि शेयर मार्केट और बिजनेस वर्ल्ड में राकेश झुनझुनवाला एक बड़ा नाम थे. उनके जाने के बाद आम आदमी से लेकर बड़े सितारे तक उन्हें याद कर रहे हैं. इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी उन्हें याद किया है.
अनिल कपूर ने बताया अपने परिवार का शुभचिंतक
अनिल कपूर ने ट्टिटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राकेश झुनझुनवाला की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘राकेश झुनझुनवाला मेरे अच्छे दोस्त थे, हमेशा मेरे परिवार के शुभचिंतक रहे, खास तौर पर मेरी बेटियां सोनम और रिया के. दूरदर्शी और एक सच्चे भारतीय देशभक्त. फिल्मों और संगीत से प्यार था. हम उन्हें बहुत याद करेंगे.’
Rakesh Jhunjhunwalla was a dear friend, always been a well wisher of my family…specially my daughters Sonam and Rhea .. a visionary and a true Indian patriot .. loved films and music .. we will miss him dearly …🙏🏻 pic.twitter.com/KG2GpA5Esz
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 14, 2022
बॉलीवुड से भी था जुड़ाव
शेयर मार्केट में राकेश झुनझुवाला कितने बड़े नाम थे, ये किसी से छिपा नहीं है. लेकिन उसके अलावा उनका बॉलीवुड से भी एक लगाव था. झुनझुनवाला ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया था.
इन फिल्मों के प्रोड्यूसर थे झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला ने जिन फिल्मों को प्रोड्यूस किया था उनमें श्रीदेवी की ‘इंग्लिश- विंग्लिश (English Vinglish)’, अर्जुन और करीना कपूर स्टारर ‘की एंड का (Ki & Ka)’, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शमिताभ (Shamitabh)’ शामिल है.
OMG. Rakesh Jhunjhunwala ji was such a passionate patriot, financial genius with great sense of humour and a positive worldview. A visionary, a great human and a friend.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 14, 2022
It’s a great loss to Bharat. ओम् शांति। https://t.co/4Ycx9GMh5V
विवेक अग्निहोत्री ने बताया बड़ा नुकसान
अनिल कपूर (Anil Kapoor) के अलावा बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को याद किया है. अग्निहोत्री ने लिखा- ‘हे भगवान. राकेश झुनझुनवाला जी एक जोशीले देशभक्त, वित्तीय प्रतिभा के साथ हास्य की महान भावना और सकारात्मक नज़रिए वाले थे. एक दूरदर्शी, एक महान इंसान और एक दोस्त. यह भारत के लिए बड़ा नुकसान है. ओम शांति.’
ये भी पढ़ें-