Anil Kapoor Pay Tribute To Vikram Gokhale: हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का 26 नवंबर को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया था. एक्टर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार, रवीना टंडन, अनुपम खेर और रवि किशन जैसे कई सेलेब्स ने विक्रम की मौत पर शोक व्यक्त किया था. अब एक्टर अनिल कपूर ने भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है.
'ईश्वर' फिल्म में अनिल और गोखले ने किया था साथ काम
अनिल कपूर ने विक्रम गोखले को याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है. अनिल कपूर ने गोखले को उनके दिल के सबसे करीब फिल्मों में से एक के लिए किए गए 'अत्यंत योगदान' को याद किया है. विक्रम और अनिल ने फिल्म 'ईश्वर (1989)' में साथ काम किया था.
उनकी कमी बहुत खलेगी
दिवंगत अभिनेता के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए ने अनिल कपूर ने दोनों की कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, "मुझे विक्रम गोखले जी के साथ एक फिल्म में काम करने का सम्मान और सौभाग्य मिला, जो मेरे दिल के बहुत करीब है, और उस फिल्म में उनका योगदान बहुत बड़ा था. उनके साथ काम करने का एक अच्छा समय था, वह भारतीय सिनेमा के एक महान अभिनेता थे, मराठी सिनेमा में थिएटर और स्टार अभिनेता का सम्मान और तारीफ हुआ करती थी. मैंने हमेशा फिल्मों में परफॉर्मेंस का इंतजार किया है, उनकी कमी बहुत खलेगी. परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं."
अक्षय कुमार ने भी जताया था दुख
इससे पहले, भूल भुलैया (2007) जैसी फिल्मों में विक्रम के साथ काम कर चुके एक्टर अक्षय कुमार ने भी ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, “विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके साथ भूल भुलैया, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. शांति." अनुपम खेर ने भी दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया था.
विक्रम गोखले मराठी थिएटर और सिनेमा के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी एक प्रसिद्ध अभिनेता थे, उन्होंने अग्निपथ (1990), हम दिल दे चुके सनम (1999), भूल भुलैया (2007), नटसम्राट (2015) जैसी फिल्मों में दमदार अभिनिय किया था. हिंदी फिल्मों में उनके योगदान के लिए एक्टर को कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका था.
यह भी पढ़ें- जब मुंबई में Vikram Gokhale के पास नहीं था घर, तब अमिताभ बच्चन ने ऐसे की थी मदद