Anil Kapoor And Neetu Kapoor: अनिल कपूर (Anil Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और वरुण धवन (Varun Dhawan) अभिनीत 'जुग जुग जीयो' (Jug Jug Jeeyo) 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है और फिल्म की टीम इसे प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने बताया कि जिस स्ट्रगल कर रहे थे उस समय नीतू कपूर एक बड़ी स्टार थीं.


अनिल ने याद करते हुए बताया कि वो साल 1975 में आई फिल्म 'खेल खेल में' के सेट पर गए थे. अनिल ने यह भी बताया कि उन्हें अब तक एक फिल्म में एक साथ क्यों नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए अब उनकी 'ताज़ा' जोड़ी देखना बहुत अच्छा था, क्योंकि 'उत्साह' को बनाए रखना 'और भी मुश्किल' हो गया था.


उन्होंने बताया, “मैं उसकी (खेल खेल में) शूटिंग देखने गया था, जब नीतू 'खेल खेल में' काम कर रही थी. मैं आरके स्टूडियो गया था. बच्चा था मैं (मैं तब एक बच्चा था).“ अनिल कपूर ने नीतू को खुद से सीनियर बताते हुए कहा कि उन्होंने 'अभी-अभी अपना करियर शुरू किया है', और उन्हें 'मैम' कहना चाहिए. हालांकि, नीतू ने साफ किया कि अनिल उनसे 'दो साल बड़े' हैं.






अपनी फिल्म जगु जुग जीयो में अपनी कास्टिंग के बारे में बोलते हुए, अनिल ने कहा, “यह एक मास्टरस्ट्रोक था. यह मेरे लिए, फिल्म के लिए शानदार था. हम पहली बार साथ काम करने जा रहे थे. कमाल का है. मैं इससे बेहतर और कुछ नहीं मांग सकता था... दर्शकों के लिए जब आप दो लोगों को पहली बार काम करते देखते हैं तो यह कुछ नया होता है. चिंटू (ऋषि कपूर) और नीतू जैसी कई जोड़ियों ने बार-बार फिल्में की हैं, लेकिन उस तरह के उत्साह को हमेशा बनाए रखना बहुत मुश्किल है, और आज के समय में यह और भी मुश्किल है. तो, मैं बहुत उत्साहित था और मैं बहुत खुश था. मुझे लगा कि यह एक जीनियस स्ट्रोक था. वह इस भूमिका के लिए उपयुक्त हैं और इसे उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता था.”


फिल्म में वरुण, कियारा आडवाणी, अनिल और नीतू के साथ मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली और टिस्का चोपड़ा भी हैं. कॉमेडी-ड्रामा राज मेहता द्वारा निर्देशित और वायकॉम 18 स्टूडियोज और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.


यह भी पढ़ें:


कार्तिक आर्यन और इम्तियाज अली ने फिर मिलाया हाथ! कहीं इस फिल्‍म पर तो नहीं कर रहे काम? 


Deepak Tijori की बेटी को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा, फर्स्ट ऑडिशन के समय हो गया था बुरा हाल